Rohit Sharma IPL 2024: पहले आईपीएल यानी 2008 में डेक्कन चार्जर्स से इस लीग में कदम रखने वाले दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा इतिहास रचने की दहलीज पर हैं. आईपीएल 2024 पंजाब किंग्स के खिलाफ वह बड़ा मकान हासिल कर लेंगे. रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया. मुंबई की टीम 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल की चैंपियन बनी. हालांकि, आईपीएल 2024 से पहले फ्रेंचाइजी ने एक चौंकाने वाला फैसला लेते हुए रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को टीम का नया कप्तान बनाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित खेलेंगे 250वां IPL मैच


पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला आईपीएल 2024 का 33वां मुकाबला रोहित शर्मा के लिए बेहद खास है. उनका यह आईपीएल इतिहास में 250वां मुकाबला होगा. इसके साथ ही वह इस लीग इतिहास के दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे, जिन्होंने 250 या इससे ज्यादा मैच खेले हैं. रोहित से पहले धोनी यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. धोनी ने अब तक 256 मैच खेल लिए हैं, दूसरे नंबर पर 249 मैचों के साथ रोहित शर्मा हैं.


डेक्कन चार्जर्स की जीत में शामिल रहे रोहित


रोहित की बात करें तो उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2008 में डेक्कन चार्जर्स के साथ की थी. डेक्कन के साथ उनका कार्यकाल तीन साल का रहा. रोहित एडम गिलक्रिस्ट की अगुवाई वाली उस टीम का हिस्सा थे, जिसने आईपीएल 2009 के फाइनल में आरसीबी को हराकर ट्रॉफी जीती थी. डेक्कन ने आईपीएल 2011 मेगा-ऑक्शन में रोहित को फिर से साइन करने की कोशिश की लेकिन ऐसा कर नहीं पाए.


फिर मुंबई ने खरीदा...


मुंबई इंडियंस ने रोहित पर 9.2 करोड़ रुपये की बड़ी रकम खर्च की और तब से मौजूदा सीजन तक लगातार रिटेन कर रही है. उनके करियर में बड़ा बदलाव तब आया जब आईपीएल 2013 के दौरान मुंबई ने एक बड़ा निर्णय लिया. रिकी पोंटिंग के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित कप्तान नियुक्त किया. रोहित तब टीम इंडिया के लिए लगातार नहीं खेल रहे थे. रोहित ने बतौर कप्तान अपने पहले ही सीजन में टीम को ट्रॉफी भी दिलवा दी. आईपीएल 2013 के बाद उन्हें भारत की 2013 ICC चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह मिली.


MI को जिताए 5 खिताब


2013 को मिलाकर रोहित ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल का खिताब जिताया. 2015 में अपनी दूसरी आईपीएल खिताब जीत के लिए रोहित ने मुंबई की कप्तानी की. वह आईपीएल के सबसे सफल कप्तान बन गए जब एमआई ने 2017 में अपना तीसरा आईपीएल खिताब जीता. 2019 में चौथी बार मुंबई ने ट्रॉफी जीती और इसके अगले साल खिताब को डिफेंड करने में भी टीम कामयाब रही.


टीम इंडिया के बने कप्तान 


आईपीएल कप्तान के रूप में रोहित की सफलता ने उन्हें 2017 में टीम इंडिया के नेतृत्व समूह में शामिल कर लिया और वह व्हाइट बॉल क्रिकेट में विराट कोहली के डिप्टी बन गए. वह 2021 में भारत के वनडे और टी20 कप्तान बने. 2022 में रोहित को भारत के सभी फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त किया गया. 


IPL 2024 से पहले बदला कप्तान


आईपीएल 2021, 2022 और 2023 में मुंबई इंडियंस के खराब प्रदर्शन के बाद फ्रेंचाइजी ने 2024 सीजन से पहले एक बड़ा फैसला लिया और रोहित को कप्तानी से हटा दिया. वे गुजरात टाइटंस से हार्दिक पंड्या को ट्रेड कर लाए और उन्हें कप्तानी सौंपी दी. अब रोहित आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेल रहे हैं. रोहित ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने पिछले मैच में शतक जमाया था. हालांकि, टीम जीतने में सफल नहीं रही.