IND vs AFG : अफगानिस्तान के खिलाफ इतिहास रचेंगे रोहित शर्मा, दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं कर सका ऐसा
T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की नजरें अब इतिहास रचने पर हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 मैच में हिटमैन इतिहास रचते नजर आ सकते हैं.
Rohit Sharma Sixes in T20I : T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की नजरें अब इतिहास रचने पर हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 मैच में हिटमैन इतिहास रचते नजर आ सकते हैं. यह मुकाबला बारबाडोस में 20 जून को है. मौजूदा फॉर्म की बात करें तो वह टूर्नामेंट के पहले मैच में शानदार दिखे थे, लेकिन बाकी दो मैचों में उनका बल्ला खामोश नजर आया. भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ मैच जीतकर सेमीफइनल की ओर कदम बढ़ाना चाहेगी.
रोहित रचेंगे इतिहास!
दरअसल, रोहित शर्मा के नाम टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में 194 छक्के दर्ज हैं. अगर वह अफगानिस्तान के खिलाफ 6 छक्के लगाते हैं तो वह 200 छक्के पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. बता दें कि रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट (वनडे+टेस्ट+वनडे) में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. वह 600 छक्के पूरे करने वाले भी दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं. उनके नाम 601 इंटरनेशनल छक्के दर्ज हैं.
T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
रोहित शर्मा - 194
मार्टिन गप्टिल - 173
जोर बटलर - 130
निकोलस पूरन - 129
ग्लेन मैक्सवेल - 129
पॉल स्टर्लिंग - 128
सूर्यकुमार यादव - 125
आरोन फिंच - 125
क्रिस गेल -124
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
रोहित शर्मा - 601
क्रिस गेल - 553
शाहिद अफरीदी - 476
ब्रैंड मैकुलम - 398
मार्टिन गप्टिल - 383
एमएस धोनी - 359
सनथ जयसूर्या - 352
इयोन मॉर्गन - 346
जोस बटलर - 333
एबी डिविलियर्स - 328
रोहित-विराट के बीच नंबर-1 की जंग
विराट कोहली और रोहित शर्मा के इस मैच में बादशाहत की जंग भी होगी. भारत-अफगानिस्तान टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट (201 रन) सबसे ऊपर हैं और रोहित (196 रन) दूसरे नंबर पर हैं. ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ जिसका बल्ला चला वह पहले नंबर पर काबिज होगा. इसके अलावा रोहित और विराट के बीच टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने की जद्दोजहद होगी. हालांकि, विराट (1146 रन) के साथ रोहित शर्मा (1031 रन) से काफी आगे हैं, लेकिन विराट का बल्ला पिछली तीन पारियों में शांत रहा है.
Disclaimer: क्रिकेटर सोशल स्कोर (CSS) मशीन लर्निंग पर आधारित है. इसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से संबंधित 55 से अधिक मापदंडों के आधार पर प्राप्त किया जा रहा है.