भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर आसानी से घुटने टेक दिए और मेलबर्न टेस्ट में आस्ट्रेलिया के हाथों 184 रन की शर्मनाक हार के साथ ही लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की मांग जोर पकड़ने लगी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत को ले डूबी रोहित और विराट की नाकामी


जीत के लिए 340 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा 9 रन और विराट कोहली 5 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित शर्मा को जरूरत से ज्यादा डिफेंसिव बैटिंग करने का खामियाजा भुगतना पड़ा. वहीं, विराट कोहली ने फिर ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर विकेट गंवाया. भारत ने आखिरी सात विकेट 20.4 ओवर में 34 रन के भीतर गंवा दिए और दूसरी पारी में टीम 155 रन पर आउट हो गई.


चयनकर्ताओं को लेने पड़ सकते हैं कुछ कड़े फैसले


ऑस्ट्रेलिया अब सीरीज में 2-1 से आगे है. भारत अगर सिडनी टेस्ट नहीं जीतता है तो लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेलने का उसका सपना भी टूट जाएगा. टेस्ट मैच जीतने या बचाने की कला अब विरले क्रिकेटरों के पास ही रह गई है, लेकिन भारत की उम्मीदों का सरमाया दो सबसे अनुभवी खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली पर था जो करीब दो दशक से अपने खेल से एक देशवासियों को खुशियों की सौगातें देते आए हैं, लेकिन दोनों ही चूक गए और अब चयनकर्ताओं को कुछ कड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं.


गौतम गंभीर और अजित अगरकर पर नजरें


भारतीय टीम बदलाव के कठिन दौर से गुजर रही है और अब मुख्य कोच गौतम गंभीर को चयन समिति के प्रमुख अजित अगरकर के साथ मिलकर कुछ कठिन फैसले लेने होंगे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों चौथे टेस्ट में 184 रन की हार को ‘मानसिक रूप से परेशान करने वाली’ करार देते हुए स्वीकार किया कि उनकी टीम इस मैच में संघर्ष करने का जज्बा दिखाने में विफल रही. भारत पांच मैचों की इस सीरीज में 1-2 से पीछे हो गया है. सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा.