नई दिल्ली: विराट कोहली (Virat Kohli) को भारतीय वनडे टीम की कप्तानी से हटाने और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को जिम्मेदारी सौंपने के बाद सोशल मीडिया पर तगड़ी बहस छिड़ गई थी. कई लोग बीसीसीआई (BCCI) के इस फैसले को सही बता रहे थे तो काफी फैंस इस बात से खफा थे.


कप्तानी को लेकर रोहित का पहला रिएक्शन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय वनडे टीम के कैप्टन बनाए जाने के बाद पहली बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बयान आया है. उन्होंने बीसीसीआई (BCCI) को एक खास इंटरव्यू में खुलकर अपना रिएक्शन दिया है, जिसे बोर्ड ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.


यह भी पढ़ें- विराट कोहली ही नहीं,  टीम इंडिया के इन क्रिकेटर्स की भी पहली संतान है बेटियां


रोहित ने कही बेहद अहम बात


रोहित शर्मा ने कहा कि बाहर लोग क्या बोल रहे हैं इस बात से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. 'हिटमैन' का मानना है कि टीम का पूरा फोकस अपने टारगेट हासिल करने पर होना चाहिए, जिसके लिए प्लेयर्स के बीच मजबूत बॉन्ड बनाने की जरूरत है.
 




'टारगेट पर फोकस करना जरूरी'


रोहित शर्मा ने कहा, 'जब आप टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेलते हैं तो हमेशा आप पर काफी प्रेशर होता है, जो हमेशा रहता है. लोग आपके बारे में पॉजिटिव और नेगेटिव बातें करते हैं. निजी तौर पर एक क्रिकेटर होने के नाते अपने काम पर फोकस करना ज्यादा अहम है. लोगों क्या कह रहें उस पर फोकस करना जरूरी नहीं है. लोग क्या बात कर रहे हैं इस पर आपका कंट्रोल नहीं है. मैं यह बात पहले भी कई बार कह चुका हूं और अब भी कह रहा हूं. ये मैसेज टीम के लिए भी है.'


 



'लोगों की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता'


रोहित शर्मा ने आगे कहा, 'टीम को भी यह समझने की जरूरत है कि जब हम हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट खेलते हैं तो कई तरह की बातें की जाती हैं. मगर हमें हमेशा उस पर फोकस करना जरूरी है जो हमारे हाथे में है. मैच जीतना और उस अंदाज में खेलना जिसके लिए हम जाने जाते हैं. बाहर जो बातें हो रही है वो हमारे किसी काम की नहीं है. हमारे लिए ये अहम है कि हम एक दूसरे के बारे में क्या सोचते हैं. हमें खिलाड़ियों के बीच मजबूत रिश्ता बनाने की जरूरत है, जिससे हमें टारगेट को हासिल करने में मदद मिल सके. राहुल भाई इस चीज के लिए हमारी मदद कर रहे हैं.'