IND vs SA: रोहित ने केपटाउन में जीत के बाद खोला दिल, इन खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय
Team India: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को केपटाउन टेस्ट में 7 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज भी 1-1 से बराबरी पर खत्म की. रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए और उन्होंने कुछ खिलाड़ियों को इस जीत के श्रेय दिया.
Rohit Sharma Statement: केपटाउन के न्यूलैंड्स में हुआ IND-SA के बेच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच भारत ने 7 विकेट से अपने नाम किया. भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में गजब का प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों की नाक में दम पर दी. पहली पारी में साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 55 रन पर ऑलआउट हुई. वहीं, दूसरी पारी में मेजबान टीम 176 रन पर ऑलआउट हुई. रोहित शर्मा ने इस जीत के बाद गेंदबाजों की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े. उन्होंने बुमराह, मुकेश कुमार, सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की जमकर तारीफ की.
जीत के बाद रोहित का रिएक्शन
रोहित शर्मा ने जीत के बाद कहा, 'एक महान उपलब्धि. सेंचुरियन में हमें गलतियों से सीखना था. हमने बहुत अच्छी वापसी की, विशेषकर हमारे गेंदबाजों ने. कुछ योजनाएं बनाईं और खिलाड़ियों को इसका इनाम भी मिला. हमने 100 रन की बढ़त हासिल करने के लिए अच्छी बल्लेबाजी की. आखिरी छह विकेट गिरते देखकर अच्छा नहीं लगा. हम जानते थे कि यह एक छोटा मैच होने वाला है. हम जानते थे कि रन मायने रखते हैं. बढ़त हासिल करना बहुत महत्वपूर्ण था.'
गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश कप्तान
रोहित शर्मा ने इस मैच में गेंदबाजों की जमकर तारीफ की. उन्होंने सिराज पर कहा, 'बहुत खास, उन्होंने कुछ ऐसा किया जो आपको अक्सर देखने को नहीं मिलता. हमने चीजों को सरल रखने की बात की और वही हुआ. पिच ने बाकी काम कर दिया.' रोहित ने बाकी गेंदबाजों को श्रेय देते हुए कहा, 'सिराज, बुमराह, मुकेश और प्रसिद्ध को बहुत सारा श्रेय. जब भी आप यहां आते हैं, यह चुनौतीपूर्ण होता है. हमने भारत के बाहर काफी अच्छी क्रिकेट खेली है. इस पर हमें काफी गर्व है.'
हमने भारत के बाहर...
रोहित ने अपने टीम के घर से बाहर हुए प्रदर्शन पर कहा, 'जब भी हम साउथ अफ्रीका में आते हैं तो यह हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है. पिछले 4-5 सालों में हम एक बहुत अच्छी ट्रैवलिंग टीम बन गए हैं. हमने भारत के बाहर काफी अच्छा क्रिकेट खेला है. हम भारत के बाहर प्रदर्शन पर काफी गर्व महसूस करते हैं. हम सीरीज जीतना पसंद करते, लेकिन आपको सब कुछ नहीं मिल सकता. साउथ अफ्रीका एक महान टीम है, वे हमेशा हमें चुनौती देते हैं. शायद यही कारण है कि हम कोई सीरीज यहां नहीं जीत पाए हैं.'
एल्गर और साउथ अफ्रीकी टीम पर कही ये बात
रोहित ने साउथ अफ्रीका को एक अच्छी टीम बताया. उन्होंने कहा, 'हम सीरीज जीतना पसंद करते. साउथ अफ्रीका एक महान टीम है, वे हमेशा हमें चुनौती देते हैं. वे एक अच्छी टीम है. हम इस प्रदर्शन से काफी गर्व महसूस कर सकते हैं.' अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज डीन एल्गर पर रोहित ने कहा, 'साउथ अफ्रीका के लिए बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी. बहुत साहसी, हम उनकी सराहना करते हैं. मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं. शानदार करियर, उन्हें आगे के लिए शुभकामनाएं.'