India vs Bangladesh Warm Up : बांग्लादेश पर जीत से गदगद हुए रोहित शर्मा, इन दो खिलाड़ियों की तारीफों के बांधे पुल
IND vs BAN Practice Match : T20 वर्ल्ड कप खेलने अमेरिका पहुंची टीम इंडिया ने एकमात्र वार्मअप मैच में बांग्लादेश को 60 रन से हरा दिया. इस जीत पर कप्तान रोहित शर्मा खुशी से गदगद हो गए और दो खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की.
Rohit Sharma Statement : T20 वर्ल्ड कप खेलने अमेरिका पहुंची टीम इंडिया ने एकमात्र वार्मअप मैच में बांग्लादेश को 60 रन से हरा दिया. इस जीत पर कप्तान रोहित शर्मा खुशी से गदगद हो गए और दो खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. रोहित ने ऋषभ पंत और अर्शदीप सिंह के प्रदर्शन की सराहना की. ऋषभ पंत ने शानदार बैटिंग करते हुए 4 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 53 रन की पारी खेली. वहीं, अर्शदीप सिंह ने बेहतरीन शुरुआत दिलाते हुए बांग्लादेश को शुरुआती झटके दिए.
जीत के बाद क्या बोले रोहित?
जीत के बाद रोहित शर्मा ने कहा, 'जिस तरह से चीजें हुईं, उससे काफी खुश हूं. मैच से हमें काफी कुछ वैसा ही मिला जैसा हम चाहते थे. जैसा कि मैंने टॉस के समय कहा था, परिस्थितियों के अनुकूल होना महत्वपूर्ण था. नया वेन्यू, नया मैदान, ड्रॉप-इन पिच - इसकी आदत डालना महत्वपूर्ण था और हमने इसमें काफी अच्छा प्रदर्शन किया.'
पंत की बैटिंग पर कही ये बात
ऋषभ पंत की बैटिंग की भी रोहित शर्मा ने तारीफ की. बता दें कि विराट कोहली ने यह मैच नहीं खेला, क्योंकि वह बीते दिन ही अमेरिका पहुंचे थे. इसलिए ऋषभ पंत को तीन नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. इस पर कप्तान ने कहा, 'बस उसे एक मौका देना था. हमने वास्तव में यह तय नहीं किया है कि बल्लेबाजी यूनिट कैसी दिखेगी. यहां तक कि गेंदबाजों ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया. चीजें जिस तरह से हुईं, उससे सभी खुश हैं.'
अर्शदीप सिंह के मुरीद हुए कप्तान
अर्शदीप की शानदार बॉलिंग को लेकर भी रोहित ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 'उसने हमें दिखाया है, उसने जो भी मैच खेले हैं, उसमें उसके पास टैलेंट है. उसके पास बहुत अच्छा टैलेंट है.' अर्शदीप सिंह की डेथ बॉलिंग को लेकर भी रोहित ने कहा, 'हमने आज यह देखा. उसने काफी अच्छी गेंदबाजी की, गेंद को सामने से स्विंग कराया और फिर पीछे के छोर पर गेंदबाजी की.' टीम कॉम्बिनेशन को लेकर रोहित ने कहा, 'हमारे पास यहां 15 अच्छे खिलाड़ी हैं. हमें देखना होगा कि परिस्थितियां कैसी हैं.'