Watch Video: `मैं उसे फंसा देता...` रोहित शर्मा विधानभवन में शुरू हो गए, सरेआम सूर्या की उड़ाई खिल्ली तो हंसी से गूंज उठा हॉल
Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपने मस्त-मौला अंदाज के लिए फेमस हैं. कभी मैदान में रोहित प्लेयर्स की बातों-बातों में खिल्ली उड़ा देते तो कभी ड्रेसिंग रूम में मौज ले लेते हैं. लेकिन इस बार रोहित शर्मा विधानभवन में ही शुरू हो गए. उन्होंने सूर्यकुमार यादव की खिल्ली उड़ा दी.
Rohit Sharma Fun: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपने मस्त-मौला अंदाज के लिए फेमस हैं. कभी मैदान में रोहित प्लेयर्स की बातों-बातों में खिल्ली उड़ा देते तो कभी ड्रेसिंग रूम में मौज ले लेते हैं. लेकिन इस बार रोहित शर्मा विधानभवन में ही शुरू हो गए. उन्होंने सूर्यकुमार यादव की खिल्ली उड़ा दी. टीम इंडिया के 4 वर्ल्ड चैंपियंस को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ सिंधे ने सम्मानित किया. जिसमें रोहित, सूर्या, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल शामिल थे.
क्या बोले रोहित शर्मा?
रोहित शर्मा ने सम्मानित होने के बाद कहा, 'हमें बताया गया है कि सेंट्रल हॉल में यह पहला ऐसा समाहरोह हो रहा है. मैं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का धन्यवाद करना चाहूंगा. वर्ल्ड कप जीतना एक सपना था. यह जीत टीम के प्रयास का नतीजा है. सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, जिससे हमें यह टूर्नामेंट जीतने में मदद मिली.'
सूर्या की उड़ा दी खिल्ली
टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त कैच लपका. कई दिग्गजों ने कहा कि उनका कैच सालों-साल याद रखा जाएगा. हिटमैन ने भी इस कैच की चर्चा की, लेकिन उन्होंने सूर्या की मौज ले ली. रोहित ने कहा, 'सूर्या ने हमें बताया कि गेंद हाथ में फंस गई, भगवान का शुक्र है ऐसा हो गया वरना मैं उसे फंसा देता.' रोहित की इस बात के सुनने के बाद सभी हंसते नजर आए.
मुंबई का रोड शो याद रहेगा
ट्रॉफी लेकर स्वदेश लौटी टीम इंडिया का भारत में ढोल नंगाड़ों के साथ स्वागत किया गया. भारतीय टीम के लिए मुंबई के मरीन ड्राइव का रोड शो ऐतिहासिक रहा जहां लाखों क्रिकेट फैंस टीम के स्वागत में सड़कों पर उतर आए. रोहित ने वानखेड़े स्टेडियम में विनिंग सेरेमनी के दौरान सभी फैंस को धन्यवाद भी कहा.