Nitish Kumar Reddy Celebration: नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 83 हजार दर्शकों के सामने तहलका मचा दिया. उन्होंने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में शानदार शतक लगाया. नीतीश ने मैच के तीसरे दिन शनिवार (28 दिसंबर) को भारत की पहली पारी में नाबाद 105 रन बनाए हैं.
Trending Photos
Nitish Kumar Reddy Celebration: नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 83 हजार दर्शकों के सामने तहलका मचा दिया. उन्होंने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में शानदार शतक लगाया. नीतीश ने मैच के तीसरे दिन शनिवार (28 दिसंबर) को भारत की पहली पारी में नाबाद 105 रन बनाए हैं. स्टंप के समय भारत का स्कोर पहली पारी में 9 विकेट पर 358 रन है और टीम इंडिया 116 रन पीछे है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे.
पुष्पा और बाहुबली जैसा जश्न
नीतीश ने इस मैच के दौरान पूरी तरह महफिल लूट ली. उन्होंने अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाने के बाद अल्लू अर्जुन की तरह जश्न मनाया. उन्होंने अल्लू अर्जुन की चर्चित फिल्म 'पुष्पा' की कॉपी की. मूवी में अल्लू अर्जुन अपने हाथ के गर्दन के नीचे ले जाते हैं तो नीतीश बल्ले को गर्दन के नीचे ले गए. वह यहीं पर नहीं रुके. नीतीश ने पहले अर्धशतक को पहले शतक में बदल दिया. इसके बाद तो मैदान में चारों ओर उनके नाम की गूंज थी.
Absolute cinema!
As #NitishKumarReddy brought up his maiden Test century in the #BoxingDayTest, relive the nail-biting drama that unfolded leading up to his milestone moment!#AUSvINDOnStar 4th Test, Day 4, SUN, 29th DEC, 4:30 AM pic.twitter.com/N0YMj54MYU
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 28, 2024
ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न में गाड़ दिया खूंटा, बवाल सेलिब्रेशन...पिता के छलके आंसू, Video
शतक लगाने के बाद बने 'बाहुबली'
नीतीश ने शतक लगाते हुए अपने बल्ले के जमीन पर एक हाथ से खड़ा कर दिया. उसके बाद बल्ले के ऊपर हेलमेट रख दिया. यह 'बाहुबली' मूवी में एक्टर प्रभास की तरह जश्न मनाया. नीतीश का दोनों अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके वीडियो को लोग लगातार शेयर कर रहे हैं.
The shot, the celebration - everything was perfect as #NitishKumarReddy completed his maiden Test fifty! #AUSvINDOnStar 4th Test, Day 3 | LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/hupun4pq2N
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 28, 2024
ये भी पढ़ें: मेलबर्न में बारिश के बीच आई नीतीश कुमार रेड्डी की आंधी, बाल-बाल बचा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड
सुंदर के साथ की 127 रन की साझेदारी
नीतीश तीसरे दिन भारत के लिए हीरो बनकर उभरे और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 83,073 दर्शकों के सामने मेजबान टीम की अगुआई करते हुए शानदार पहला टेस्ट शतक जड़ा. अपना चौथा टेस्ट मैच खेल रहे रेड्डी ने अपने स्ट्रोकप्ले में चतुराई दिखाई और डिफेंस में भी मजबूत रहे. उन्होंने साथी ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी की. वॉशिंगटन सुंदर ने धैर्यपूर्वक अर्धशतक जड़ा और 50 रन की पारी खेली.