World Cup: `हिटमैन` ने ध्वस्त किया डिविलियर्स का महारिकॉर्ड, एक साल में ठोक डाले धुआंधार इतने छक्के
World Cup 2023: नीदरलैंड के खिलाफ रविवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में वर्ल्ड कप मैच के दौरान टीम इंडिया के कप्तान और धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा ने अपनी तूफानी बैटिंग से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. दिवाली के दिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 54 गेंदों पर 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
World Cup 2023: नीदरलैंड के खिलाफ रविवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में वर्ल्ड कप मैच के दौरान टीम इंडिया के कप्तान और धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा ने अपनी तूफानी बैटिंग से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. दिवाली के दिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 54 गेंदों पर 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. 'हिटमैन' ने अपनी इस आतिशी पारी के दौरान 2 छक्के और 8 चौके जमाए. रोहित शर्मा ने इसी बीच इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
'हिटमैन' ने ध्वस्त किया डिविलियर्स का महारिकॉर्ड
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने नीदरलैंड के खिलाफ रविवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में वर्ल्ड कप मैच के दौरान एक छक्का लगाते ही दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का महारिकॉर्ड तोड़ दिया है. रोहित शर्मा ने नीदरलैंड्स के खिलाफ भारतीय पारी के सातवें ओवर में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. रोहित शर्मा ने एकरमैन की गेंद पर 92 मीटर का लंबा छक्का मारा. रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में किसी एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का महारिकॉर्ड बना दिया है. रोहित शर्मा ने साल 2023 में कुल 60 वनडे इंटरनेशनल छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.
एक साल में ठोक डाले धुआंधार इतने छक्के
रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में किसी एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया है. एबी डिविलियर्स ने साल 2015 में 58 वनडे इंटरनेशनल छक्के जमाए थे. रोहित शर्मा ने साल 2023 में 60 छक्के जड़कर एबी डिविलियर्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं. क्रिस गेल ने साल 2019 में 56 वनडे इंटरनेशनल छक्के जमाए थे.
एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के (वनडे इंटरनेशनल):
1. रोहित शर्मा (भारत) - 60 छक्के (2023)
2. एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका) - 58 छक्के (2015)
3. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) - 56 छक्के (2019)
4. शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान) - 48 छक्के (2002)