IND vs AFG: रोहित शर्मा रिटायर्ड हर्ट थे या रिटायर्ड आउट? क्रिकेट जगत में अचानक छिड़ गई बड़ी बहस
IND vs AFG 3rd T20I Highlights: अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मैच में पहले सुपर ओवर की आखिरी गेंद से पहले जब भारतीय कप्तान पवेलियन लौटे तो सभी के जेहन में यही सवाल था. असल में रोहित ने जबर्दस्त सूझबूझ और टीमभावना का प्रदर्शन किया. भारत को मैच जीतने के लिए आखिरी गेंद पर दो रन चाहिए थे और वह चाहते थे कि विकेटों के बीच दौड़ में बेहतर रिंकू सिंह मैदान पर आएं.
Super Over Controversy: भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले का ड्रामा अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है. मैच के नतीजे तक पहुंचने के लिए दो सुपर ओवर का सहारा लेना पड़ा लेकिन इन्हीं सुपर ओवर के बीच एक ऐसा सवाल पनपा जो अभी तक बना हुआ है. रोहित शर्मा रिटायर्ड हर्ट हुए या रिटायर्ड आउट ? असल में रोहित ने जबर्दस्त सूझबूझ और टीमभावना का प्रदर्शन किया. भारत को मैच जीतने के लिए आखिरी गेंद पर दो रन चाहिए थे और वह चाहते थे कि विकेटों के बीच दौड़ में बेहतर रिंकू सिंह मैदान पर आएं. दरअसल, पहले सुपर ओवर के दौरान ऐसा समझा गया था कि रोहित रिटायर्ड आउट होकर मैदान छोड़कर चले गए. अगर आईसीसी के प्लेइंग कंडीशन का रुख करें तो वहां साफ तौर पर उल्लेखित है कि अगर कोई बल्लेबाज पहले सुपर ओवर में आउट हो जाता है तो वह अगले सुपर ओवर में बल्लेबाजी नहीं कर सकता.
रोहित शर्मा रिटायर्ड हर्ट थे या रिटायर्ड आउट?
दूसरे सुपर ओवर में रोहित फिर रिंकू के साथ पारी का आगाज करने उतरे. ऐसे में रोहित दूसरे सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए कैसे उतरे? एक मैच अधिकारी ने बाद में बताया कि विरोधी कप्तान या कोच को कोई ऐतराज नहीं हो तो बल्लेबाज दूसरे सुपर ओवर में फिर आ सकता है. रोहित ने पहले सुपर ओवर में तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार दो छक्के लगाए, जिसके बाद वह सिंगल लेकर दूसरे छोर पर चले गए. अब भारत को जीत के लिए अंतिम गेंद पर दो रन बनाने थे और स्ट्राइक यशस्वी जायसवाल के पास थी. हालांकि तभी भारत ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर बदलाव किया और वहां रोहित की जगह रिंकू सिंह को भेज दिया गया.
रोहित के फैसले से हर कोई हैरान
अगर रोहित रिटायर्ड आउट हुए थे तो ऐसा फैसला इस मंशा के साथ लिया गया होगा कि अंतिम गेंद पर दौड़ने के लिए भारतीय टीम के पास एक क्विक रनर उपलब्ध हो. जायसवाल के बल्ले का गेंद ने किनारा लिया और सिर्फ एक ही रन मिल पाया, जिसके बाद भारत को दूसरा सुपर ओवर खेलने की तैयारी करनी पड़ी. हालांकि इस बार खुद रोहित, रिंकू के साथ मैदान पर उतरे. पहले सुपर ओवर में चेज करने वाली टीम इंडिया को अब पहले बल्लेबाजी करनी थी. रोहित ने पहली गेंद पर छक्का और दूसरी पर चौका जड़ दिया. तीसरी गेंद पर वह एक ही रन बटोर पाए. हालांकि इसकी अगली ही गेंद पर रिंकू का विकेट गिर गया और रोहित भी रन आउट हो गए, लेकिन रवि बिश्नोई ने अपनी पहली ही दो गेंद पर दोनों विकेट ले लिए.
क्रिकेट जगत में अचानक छिड़ गई बड़ी बहस
मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की बातें सुनकर तो ऐसा ही लगा जैसे वह यह स्वीकार रहे हैं कि रोहित ने खुद को रिटायर्ड आउट ही किया था. इतना ही नहीं, द्रविड़ ने इस घटना की तुलना आईपीएल 2022 में रविचंद्रन अश्विन के रिटायर आउट होने से भी की. द्रविड़ ने कहा, 'खुद को आउट करना अश्विन स्तरीय सोच थी.' अफगानिस्तान की टीम के मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट से भी मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित वाले घटनाक्रम के बारे में पूछा गया कि क्या मैच से संबंधित अधिकारियों ने उनसे यह जानकारी साझा की थी कि रोहित रिटायर आउट थे या रिटायर हर्ट?
अफगानिस्तान के कोच ने दिया रिएक्शन
ट्रॉट ने कहा, 'मुझे कोई जानकारी नहीं है. क्या इससे पहले दो सुपर ओवर हुए हैं? मैं यही कहना चाहता हूं. यह एक तरह से नया है. नए तरह के नियम बनते रहते हैं. मैं बस यही कहना चाह रहा हूं कि हम नियमों और दिशानिर्देशों का परीक्षण करते रहे.' ट्रॉट शायद यह बताना चाह रहे थे कि मैच से संबंधित अधिकारियों और टीम के बीच संवाद में थोड़ी और स्पष्टता की दरकार थी. हालांकि उन्होंने रोहित के घटनाक्रम से ज्यादा दूसरे सुपर ओवर के लिए अफगानिस्तान की गेंदबाजी की पसंद का मामला उठाया.
'हमें इसके बारे में नहीं बताया गया'
दरअसल अफगानिस्तान, पहला सुपर ओवर डालने वाले अजमतउल्लाह ओमरजई से ही दूसरा सुपर ओवर भी डलवाना चाहता था. हालांकि आईसीसी के प्लेइंग कंडीशन के मुताबिक पिछले सुपर ओवर में गेंदबाजी कर चुका गेंदबाज अगले सुपर ओवर में गेंदबाजी नहीं कर सकता. ट्रॉट ने कहा, 'हमें इसके बारे में नहीं बताया गया. हम चाहते थे कि अजमत दूसरा सुपर ओवर भी डालें. फरीद ने अच्छी गेंदबाजी की. लेकिन इन चीजों पर अभी और स्पष्टता की जरूरत है, क्योंकि ऐसा घटित हुआ है, तो जाहिर है इनके बारे में समझाया जाएगा. अगर ये नियम हैं, तो अच्छी बात है. मुझे लगता है कि हमने एक अच्छा मुकाबला खेला और ये सब बातें, चर्चा का बिंदु नहीं होनी चाहिए.'