India vs Australia 5th Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट का आगाज हो चुका है. इस बार रोहित की कप्तानी पर हार का 'दाग' नहीं बल्कि बीच सीरीज में ड्रॉप होने का 'धब्बा' लगा. सिडनी टेस्ट के बाद रिटायरमेंट के भी कयास लगाए जा रहे हैं. अब पता चला है कि सेलेक्टर्स ने भी रोहित को खबर पहुंचा दी है कि सिडनी टेस्ट के बाद वह उनके प्लान में नहीं हैं. सिडनी टेस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान सौंपी गई है. वहीं, शुभमन गिल की रोहित की जगह वापसी हुई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित की फॉर्म सवालिया निशान


गंभीर की कोचिंग से रोहित का बुरा दौर शुरू हुआ. पहले वनडे सीरीज में ऐतिहासिक हार मिली और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ हो गया. इस दौरान रोहित शर्मा की फॉर्म भी सवालिया निशान रही. कप्तान रोहित का प्रदर्शन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में निराशाजनक रहा. 6 पारियों में हिटमैन दहाई का आंकड़ा पार करने में कामयाब नहीं हुए. सीरीज में उन्होंने पहले मिडिल ऑर्डर और फिर ओपनिंग पर भी बल्लेबाजी की. सिडनी टेस्ट में आराम देने के बहाने से प्लेइंग-XI से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया. वह ऐसे पहले कप्तान रहे जिन्हें बीच सीरीज में ड्रॉप किया गया. 


सेलेक्टर्स के प्लान में नहीं हैं रोहित


इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा BGT के बाद सेलेक्टर्स के प्लान में नहीं हैं. रिपोर्ट में बताया गया, सिडनी टेस्ट से पहले ही रोहित को इस बारे में खबर दे दी गई है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद, यह भी समझा जाता है कि चयनकर्ता विराट कोहली के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे क्योंकि टीम अपने सबसे बड़े बदलाव में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है. टीम के दूसरे वरिष्ठ खिलाड़ी रवींद्र जडेजा बदलाव में ऑलराउंडर की उपस्थिति के साथ चीजों की योजना में बने रहेंगे.


ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: रोहित की कप्तानी नहीं... गंभीर की कोचिंग में है खोंट? पाकिस्तानी दिग्गज ने उठाए सवाल


संन्यास है कंफर्म


क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर और टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने लगभग कंफर्म ही कर दिया कि रोहित सिडनी टेस्ट के बाद संन्यास का ऐलान कर देंगे. गावस्कर के मुताबिक अगर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं करता है तो मेलबर्न ही रोहित का आखिरी टेस्ट होगा. वहीं, शास्त्री ने भी कहा कि हर चीज का समय होता है और अब आगे बढ़ने का टाइम आ गया है.