बिना नाम लिए रोहित ने गावस्कर-शास्त्री पर साधा निशाना? अपने इस बयान से मचा दी सनसनी
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने संन्यास को लेकर लग रही अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से ‘बाहर रहने’ का कारण खराब फॉर्म था.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने संन्यास को लेकर लग रही अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से ‘बाहर रहने’ का कारण खराब फॉर्म था. खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट से आराम लिया है और उनकी जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं. इससे टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर अटकलें लगने लगी हैं.
रोहित शर्मा के बयान से मची सनसनी
रोहित शर्मा ने स्टार स्पोटर्स से कहा,‘मैंने संन्यास नहीं लिया है. मैं बाहर हुआ हूं. मैंने कोच और चयनकर्ताओं से यही बात की कि मैं रन नहीं बना पा रहा हूं , फॉर्म में नहीं हूं और इस महत्वपूर्ण मैच में हमें ऐसा खिलाड़ी चाहिए जो फॉर्म में है. हम बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में टीम में ऐसे खिलाड़ी ज्यादा नहीं होने चाहिए जो फॉर्म में नहीं हैं. यही बात मेरे दिमाग में चल रही थी. मैं कहीं जा नहीं रहा हूं.’
रोहित ने गावस्कर-शास्त्री पर साधा निशाना?
रोहित शर्मा ने बिना नाम लिए कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स पर भी निशाना साधा है. रोहित शर्मा ने आगे कहा, 'मैंने बहुत क्रिकेट देखा है, हर मिनट, हर सेकंड और हर रोज जिंदगी बदलती है. मेरा मानना है कि चीजें बदलेंगी लेकिन साथ ही मुझे वास्तविकता में भी जीना होगा. माइक लेकर अंदर बैठे लोग या लैपटॉप हाथ में लेकर लिखने वाले लोग यह तय नहीं करेंगे कि मेरी भविष्य क्या होगा.' माना जा रहा है कि सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री जैसे दिग्गजों के लिए रोहित ने ऐसा कहा होगा.
आगबबूला हुए रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने कहा ,‘ये लोग तय नहीं कर सकते कि हमें कब जाना चाहिए या कब नहीं खेलना चाहिए. मैं समझदार इंसान हूं और परिपक्व भी. मैं दो बच्चों का पिता हूं, लिहाजा मेरे पास भी थोड़ा दिमाग है कि जीवन में मुझे क्या चाहिए.’ 37 साल के रोहित शर्मा ने कहा कि टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं ने उनके फैसले का समर्थन किया. रोहित शर्मा ने कहा,‘मैं कोच और चयनकर्ताओं से कहना चाहता था कि मेरे दिमाग में यह चल रहा है. उन्होंने मेरे फैसले का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि तुम इतने साल से खेल रहे हो और तुम्हे पता है कि तुम क्या कर रहे हो.’
गावस्कर शास्त्री ने क्या कहा था
इससे पहले सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री का कहना था कि बॉक्सिंग डे टेस्ट शायद रोहित शर्मा का आखिरी टेस्ट है. सुनील गावस्कर ने सिडनी टेस्ट के पहले दिन लंच ब्रेक में कहा,‘अगर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं करता है तो मेलबर्न टेस्ट रोहित का आखिरी टेस्ट होगा.हमने शायद रोहित शर्मा को आखिरी बार टेस्ट खेलते देख लिया.’ वहीं, रवि शास्त्री ने कहा था,‘मुझे लगता है कि रोहित शर्मा इस टेस्ट के बाद घोषणा कर देगा. वह युवा नहीं है और ऐसा नहीं है कि भारत के पास युवाओं की कमी है. कठिन फैसला है, लेकिन सभी को एक दिन यह फैसला लेना है.'