Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने आखिरकार सबसे बड़ा राज खोलते हुए बता ही दिया कि आखिर क्यों वनडे में दोहरा शतक जड़ने के बाद ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है. ईशान किशन ने पिछले महीने चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ 131 गेंद में 210 रनों की पारी खेलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन इस मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें भारत की वनडे टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कप्तान रोहित ने खोल दिया सबसे बड़ा राज


भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अब ईशान किशन को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का कारण बताया है. रोहित शर्मा मानते हैं कि टॉप 6 बल्लेबाजी क्रम में एक बाएं हाथ के बल्लेबाज को शामिल करने से विविधता आएगी, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि वह सिर्फ इसे करने के लिए फॉर्म में चल रहे अपने कुछ बल्लेबाजों को बदलने के लिए तैयार नहीं हैं.


वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन को इस वजह से किया बाहर


भारत ने गुरुवार को दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज पर कब्जा करते हुए 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच रविवार 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी ईशान किशन को बेंच पर बिठाया गया, क्योंकि टीम मैनेजमेंट शुभमन गिल को 2022 में निरंतरता दिखाने के लिए ज्यादा मौका देना चाहता था.


रोहित ने अपने इस बयान से मचा दिया तहलका


रोहित शर्मा ने कहा, ‘टॉप ऑर्डर में एक बाएं हाथ का बल्लेबाज होना अच्छा है, लेकिन जिन खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है, उन्होंने पिछले एक साल में काफी रन जुटाए हैं.’ इस तरह उन्होंने इस बात को नहीं छुपाया कि ईशान किशन को अपने मौके का इंतजार करना होगा. रोहित शर्मा ने कहा, ‘आदर्श रूप से हम एक बाएं हाथ के बल्लेबाज को शामिल करना चाहेंगे, लेकिन हमें अपने दाएं हाथ के बल्लेबाजों के स्तर के बारे में पता है और हम इस समय इससे काफी सहज भी हैं.’


रोहित ने कर दिया बड़ा खुलासा 


रोहित ने केएल राहुल की तारीफ की, जिनके शामिल होने से सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन को बाहर रखा गया. इस कम स्कोर वाले मुकाबले में राहुल की 103 गेंद में 64 रन की नाबाद पारी निर्णायक रही और भारतीय कप्तान इससे काफी खुश थे. उन्होंने कहा, ‘यह करीबी मैच था लेकिन इस तरह के मैच आपको काफी कुछ सिखाते हैं. केएल राहुल अब लंबे समय से पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा है, इससे आपको आत्मविश्वास मिलता है कि एक अनुभवी बल्लेबाज पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा है.’


(Source Credit - PTI)