IND vs ENG 2nd Test: रोहित ने 0.45 सेकेंड में पकड़ा असंभव सा कैच, बल्लेबाज को लगा सदमा; अश्विन भी रह गए हैरान
Rohit Sharma Catch Video: विशाखापत्तनम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड की दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर अंग्रेज बल्लेबाज ओली पोप का एक असंभव सा कैच लपक लिया. रोहित शर्मा ने यह बहुत मुश्किल कैच लपका था, क्योंकि इस पर रिएक्ट करने के लिए उनके पास नहीं के बराबर समय था.
India vs England 2nd Test: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के एक कैच की जबरदस्त चर्चा हो रही है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस हैरान हैं कि आखिर रोहित शर्मा ने इतना मुश्किल और तेज कैच कैसे लपक लिया. विशाखापत्तनम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड की दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर अंग्रेज बल्लेबाज ओली पोप का एक असंभव सा कैच लपक लिया. रोहित शर्मा ने यह बहुत मुश्किल कैच लपका था, क्योंकि इस पर रिएक्ट करने के लिए उनके पास नहीं के बराबर समय था.
रोहित ने 0.45 सेकेंड में पकड़ा असंभव सा कैच
दरअसल, हुआ यूं कि इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान 29वें ओवर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को गेंदबाजी के लिए बुलाया. 29वें ओवर के दौरान रविचंद्रन अश्विन की दूसरी गेंद पर इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप ने तेज कट शॉट मारने की कोशिश की. ओली पोप के बल्ले का मोटा किनारा लगते ही गेंद तेजी से स्लिप और विकेटकीपर के बीच से ऊपर की ओर जा रही थी, जिस पर रिएक्ट करने का समय नहीं के बराबर था. हालांकि रोहित ने बिजली जैसी तेजी से महज 0.45 सेकेंड में कैच लपक लिया.
ओली पोप को लगा सदमा
रोहित शर्मा का कैच देखकर मानों ओली पोप को सदमा लग गया हो. दर्शकों से लेकर खुद गेंदबाजी कर रहे ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी रोहित शर्मा का कैच देखकर हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के इस कैच का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. रोहित शर्मा का ये कैच मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट माना जा रहा है, क्योंकि ओली पोप बेहद खतरनाक बल्लेबाज हैं. ओली पोप 21 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान उन्होंने 5 चौके लगाए थे. ओली पोप अगर ज्यादा समय क्रीज पर टिकते तो मैच को भारतीय टीम की पकड़ से दूर ले जाते.
भारत दूसरे टेस्ट में जीत के करीब
जैक क्राउली ने मैच में अपना लगातार दूसरा अर्धशतक बनाया, लेकिन भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को पहले सेशन में इंग्लैंड के 6 महत्वपूर्ण विकेट हासिल कर मैच पर अपना दबदबा कायम कर लिया. जीत के लिए 399 रनों के पीछा करते हुए इंग्लैंड ने लंच तक छह विकेट पर 194 रन बनाए. इंग्लैंड ने दिन के पहले सेशन में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बनाए, लेकिन भारतीय स्पिनर लगातार अंतराल पर विकेट चटकाते रहे. कुलदीप यादव ने क्राउली (73) को आउट किया, जबकि लंच के ठीक पहले जसप्रीत बुमराह ने जॉनी बेयरस्टो (26) को आउट कर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया. पिच से गेंद को असामान्य उछाल मिल रही है, लेकिन यह बल्लेबाजी के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं है.