VIDEO : अब रोहित शर्मा बने `सुपरमैन`, उड़कर लपका कॉलिन मुनरो का कैच
रोहित का यह कैच इतना शानदार था कि मुनरो भी मैदान पर खड़े हैरान हुए बस देखते ही रह गए.
नई दिल्ली : भारत ने मंगलवार को बारिश से बाधित तीसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को 6 रनों से मात दी. इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम भी कर लिया. इससे पहले भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी न्यूजीलैंड को 2-1 से मात दी थी. ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला गया मैच बारिश की वजह से 20 ओवर से घटाकर 8-8 ओवर का खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 67 रन बनाए.
इसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम 8 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 61 रन ही बना सकी. इस मैच में कीवी टीम शुरुआत ही अच्छी नहीं कर पाई. पहले ओवर की आखिरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने मार्टिन गुप्टिल महज एक रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर पवेलियन लौटाया.
इसके बाद दूसरे ही ओवर की तीसरी गेंद पर पिछले मैच के शतकवीर कॉलिन मुनरो 7 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. मुनरो के विकेट में रोहित शर्मा ने अहम भूमिका निभाई.
VIDEO : एक बार फिर दिखा धोनी का जलवा, शानदार रन आउट कर जिताया मैच
रोहित शर्मा ने यहां शानदार फील्डिंग का नमूना पेश किया. रोहित ने पीछे की तरफ भागते हुए मुनरो का बेहतरीन कैच लपका. रोहित का यह कैच इतना शानदार था कि मुनरो भी मैदान पर खड़े हैरान हुए बस देखते ही रह गए.
बता दें कि भारत ने दिल्ली में खेले गए पहले मैच में जीत हासिल करते हुए 1-0 की बढ़त ले ली थी जबकि किवी टीम ने राजकोट में जीत के साथ सीरीज 1-1 से बराबर कर ली थी.