रोहित, कोहली और बुमराह... `महारथियों` के बिना उतरेगी टीम इंडिया, सामने आई ये वजह
Team India: मौजूदा समय में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में टक्कर दे रही है. सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से होना है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के बीच एक बड़ी खबर देखने को मिली. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज वनडे सीरीज से बाहर होंगे.
Team India: मौजूदा समय में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में टक्कर दे रही है. सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से होना है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के बाद टीम इंडिया का पूरा फोकस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर होगा. मेगा इवेंट से पहले टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज में खुद को आजमाएगी. आगामी सीरीज को लेकर बड़ी खबर देखने को मिली है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज वनडे सीरीज से बाहर होंगे.
क्या है वजह?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. इससे पहले टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से व्हाइट बॉल सीरीज खेलेगी. पहले 5 टी20 मैच होंगे और फिर 3 मैच की वनडे सीरीज. टी20 फॉर्मेट को रोहित-कोहली पहले ही अलविदा कह चुके हैं. लेकिन स्पोर्ट्स तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह वर्कलोड के चलते इस सीरीज से बाहर रहेंगे. वहीं, वनडे सीरीज में भी तीनों दिग्गज वर्कलोड के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रेस्ट पर रहेंगे.
सेलेक्टर्स करेंगे फैसला
स्पोर्ट्स तक ने करीबी सूत्रों के हवाले से कहा, 'तीनों प्लेयर्स वर्कलोड के चलते इंग्लैंड के खिलाफ मैच से बाहर हो जाएंगे. चयन समिति रोहित और विराट की उपलब्धता के आधार पर टीम पर अंतिम फैसला करेगी.' टीम इंडिया के पास दो आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा करने का शानदार मौका था. लेकिन अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से भारतीय टीम चूकती नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें.. अजूबा: 1 गेंद में लुटाए 15 रन, इंटरनेशनल बॉलर ने कर दिया बंटाधार, साल के आखिरी दिन मामला चौपट
हाईब्रिड मॉडल पर होगा टूर्नामेंट
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच महीनों तक तनातनी देखने को मिली. लेकिन हाल ही में आईसीसी ने मेजबानी पर अपना स्टैंड ले लिया था. मेगा इवेंट का आगाज हाईब्रिड मॉडल पर ही होगा. 2027 तक भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट्स भी इसी पर आधारित होंगे.