DC vs MI, Romario Shepherd: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के आईपीएल 2024 का 20वां मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 234 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. विस्फोटक बल्लेबाज रोमारियो शेफर्ड ने पारी के आखिरी ओवर में गेंदबाज की बखिया उधेड़ते हुए 32 रन कूट दिए. यह ओवर एनरिक नॉर्खिया का था. शेफर्ड ने 390 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 10 गेंदों में 39 रन कूट दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आखिरी ओवर में रोमारियो का तूफान


मुंबई इंडियंस ने 19 ओवर के बाद 202 रन बना लिए थे. आखिरी ओवर लेकर आए एनरिक नॉर्खिया की रोमारियो शेफर्ड ने जमकर धुनाई की और 32 रन ठोक दिए. शेफर्ड ने ओवर की शुरुआत चौके के साथ की. इसके बाद लगातार तीन गेंदों पर ताबड़तोड़ छक्के लगाए. पांचवीं गेंद चौके के लिए भेजी और ओवर की समाप्ति छक्के के साथ की. शेफर्ड ने इस मैच में सिर्फ 10 गेंदों का सामना करते हुए 390 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से नाबाद 39 रन ठोक दिए. इस पारी में 4 छक्के और 3 चौके शामिल रहे. रोमारियो के अलावा टिम डेविड 21 गेंदों में 45 रन बनाकर नाबाद रहे.



आखिरी 5 ओवर में बने 96 रन


मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने पारी के आखिरी 5 ओवरों में 96 रन बटोरे. झाय रिचर्डसन के 16वें ओवर में हार्दिक पांड्या और टीम डेविड ने 12 रन बटोरे. 17वें ओवर में हार्दिक और डेविड ने 17 रन बनाए. 18वां ओवर 16 रन का रहा, जिसमें हार्दिक पांड्या आउट हुए. 19वें ओवर में डेविड और शेफर्ड ने 19 रन जोड़े. आखिरी ओवर में शेफर्ड ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 32 रन ठोक दिए.


मुंबई ने वानखेड़े में बनाया अपना सबसे बड़ा स्कोर


मुंबई इंडियंस का इस मैच में बनाया गया स्कोर अपने घरेलू मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर है. यह मुंबई का आईपीएल इतिहास में अपना तीसरा सबसे बाद स्कोर भी है. शेफर्ड और टिम डेविड के अलावा रोहित शर्मा (49 रन), ईशान किशन (42 रन), हार्दिक पांड्या (39 रन) और तिलक वर्मा (6 रन) ने भी योगदान दिया. सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. वह चोट से वापसी के बाद आईपीएल 2024 में अपना पहला मुकाबला खेल रहे थे. 


आईपीएल में MI के बड़े स्कोर


246/5 vs सनराइजर्स हैदराबाद, हैदराबाद, 2024
235/9 vs सनराइजर्स हैदराबाद, अबू धाबी, 2021
234/5 vs दिल्ली कैपिटल्स, वानखेड़े, आज*
223/6 vs पंजाब किंग्स, वानखेड़े, 2017