Ruturaj statement on MS Dhoni: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का एकमात्र मैच बचा है. भारतीय टीम पहले ही इस सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना चुकी है. 5वां और आखिरी मैच 3 दिसंबर को बंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. रायपुर में हुए चौथे मैच के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने धोनी को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने बताया है कि धोनी ने उनकी काफी मदद की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऋतुराज ने धोनी को दिया क्रेडिट


गायकवाड़ ने कहा कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के साथ खेलते हुए महान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टी20 क्रिकेट की बारीकियां सीखीं. उन्होंने कहा, 'मैंने CSK के लिए खेलते हुए इस प्रारूप के बारे में काफी कुछ सीखा. माही भाई हमेशा हालात पढ़ने और खेल को समझने के लिए तत्पर रहते हैं.' गायकवाड़ ने कहा, 'उनका संदेश होता था कि आप टीम का स्कोर देखकर तय करो कि टीम की जरूरत क्या है, भले ही मैच की परिस्थितियां किसी भी तरह की हों.' 


माही भाई हमेशा...


ऋतुराज ने आगे बताया, 'टी20 में आपको मानसिक रूप से खेल में हमेशा आगे रहना होता है. मैं इसे काफी अहमियत देता हूं. मैच से पहले मैंने सोचा कि मैच के दौरान किस तरह के हालात हो सकते हैं और पिच कैसे बर्ताव कर सकती है.' गायकवाड़ ने कहा, 'माही भाई हमेशा जोर देते हैं कि हमें मैच के दौरान मन को ज्यादा भटकाना नहीं चाहिए, क्योंकि एक सलामी बल्लेबाज के लिए टी20 मैच में भी खेलने के लिए काफी समय होता है.'


तीसरे मैच में जड़ा पहला T20I शतक 


बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज के तीसरे टी20 मैच में नाबाद 123 रनों की ऐतिहासिक शतकीय पारी खेली थी. इस पारी में उनके बल्ले से 13 चौके और 7 छक्के निकले थे. वह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल मैचों में शतक लगाने वाले 9वें खिलाड़ी बने. शुभमन गिल(126 रन) के बाद वह भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बने. हालांकि, इस मैच में भारत को 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी. 


(PTI इनपुट के साथ)