राजकोट: टीम इंडिया को अगले साल ऑस्ट्रेलिया (Australia) में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप और 2023 में वनडे वर्ल्ड कप खेलना है. वहीं विजय हजारे ट्रॉफी 2021 (Vijay Hazare Trophy 2021) में यंग प्लेयर्स अपना जलवा दिखा रहे हैं. इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा ध्यान अपनी तरफ किसी ने खींचा है तो वो हैं ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad).


'रन मशीन' ऋतुराज ने मचाया गदर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'रन मशीन' के नाम से मशहूर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने लगातार दूसरा शतक जड़ा जिसकी मदद से महाराष्ट्र (Maharashtra) ने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) ग्रुप डी के मैच में छत्तीसगढ (Chhattisgarh) को 8 विकेट से हरा दिया.
 




ऋतुराज ने दिलाई टीम को जीत


महाराष्ट्र (Maharashtra) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के खिलाफ पिछले मैच में 136 रन बनाए थे. इस बार वह 154 गेंद में 143 रन बनाकर नाबाद रहे. महाराष्ट्र ने 3 ओवर बाकी रहते 277 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया.


 




दक्षिण अफ्रीका टूर के लिए ठोंका दवा


ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने अपनी पारी में 5 छक्के और 14 चौके लगाए. अपने प्रदर्शन के दम पर उन्होंने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में सेलेक्शन का रास्ता साफ कर लिया है.



टीम इंडिया में होगी वापसी!


ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने इसी साल श्रीलंका दौरे पर अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था. इस दौरान उन्हें 2 टी-20 मैच खेलने का मौका मिला जिसमें 35 रन ही बना सके. लेकिन अब उनका बल्ला लगातार आग उगल रहा है वो टीम इंडिया में वापस लौटने की दस्तक दे रहे है. चूंकि अगले साल भी टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है ऐसे में ऋतु जरूर सेलेक्टर्स की नजर में होंगे.
 



गायकवाड़ ने आईपीएल में मचाया था गदर


चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के यंग ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)  पूरे सीजन में हैरतअंगेज तरीके से रनों की बारिश कर दी. आईपीएल 2021 (IPL 2021) उन्होंने 16 मैचों में 45.35 की औसत और 136.26 की स्ट्राइक रेट से 635 रन बनाए और ऑरेंज कैप (Orange Cap) के हकदार बने. इस दौरान उन्होंने अपने करियर का पहला आईपीएल शतक भी लगाया.