Sachin Tendulkar BGT Records: भारत और ऑस्ट्रलिया (India vs Australia Test Series) के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शुरू हो रही है. पांच मैचों की इस सीरीज में सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त हो सकता है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) यह कमाल करने के बेहद करीब हैं. अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते रोहित शर्मा के पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होने वाला पहले टेस्ट मैच मिस करने की संभावना है, लेकिन बचे चार मैच खेलकर वह तेंदुलकर का रिकॉर्ड ध्वस्त कर इतिहास रच सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड टूटेगा!


दरअसल, सचिन तेंदुलकर भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अपने टेस्ट करियर के दौरान 34 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी मैच खेले. इन मुकाबलों में उन्होंने 25 छक्के लगाए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) को पीछे छोड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया, जिन्होंने 24 छक्के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में लगाए थे.


तोड़ने के करीब रोहित शर्मा


ताबड़तोड़ छक्के बरसाने वाले रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को आगामी सीरीज में तोड़ सकते हैं. वह अभी लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने अब तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेले 11 मुकाबलों में 15 छक्के लगाए हैं. रोहित को सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड तोड़ने के लिए 11 छक्कों की जरूरत. अगर वह फॉर्म में लौटे तो ऐसा कर सकते हैं. दो छक्के लगाने के साथ ही रोहित इस लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी से आगे निकल जाएंगे, जिनके नाम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 16 छक्के दर्ज हैं. धोनी तीसरे स्थान पर हैं.


बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज


सचिन तेंदुलकर - 25 
मैथ्यू हेडन - 24 
महेंद्र सिंह धोनी - 16
रोहित शर्मा - 15
मुरली विजय - 15