Sachin Tendulkar Records : महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने इंटरनेशनल करियर में कई बड़े रिकॉर्ड नाम किए हैं, जो अब तक कोई तोड़ नहीं सका है. बांग्लादेश का एक क्रिकेटर तेंदुलकर को एक मामले में पीछे छोड़ने के बेहद करीब आ पहुंचा है. दरअसल, अनुभवी बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन सचिन तेंदुलकर को इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने के मामले में पीछे छोड़ सकते हैं. सचिन इस मामले में अभी दूसरे नंबर पर हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शाकिब छोड़ेंगे सचिन को पीछे!


सचिन तेंदुलकर ने अपने इंटरनेशनल करियर में 20 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता. सचिन सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 664 इंटरनेशनल मैच खेले. 5 बार टेस्ट सीरीज में और 15 बार वनडे सीरीज में सचिन तेंदुलकर ने प्लेयर ऑफ सीरीज अवॉर्ड जीता है. शाकिब अल हसन अब तक अपने करियर में 17 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीत चुके हैं. 5 बार टेस्ट फॉर्मेट में, 7 बार वनडे फॉर्मेट में और 5 बार टी20 इंटरनेशनल सीरीज में शाकिब ने यह कमाल किया है. अगर वह 4 बार यह अवॉर्ड जीतते हैं तो सचिन तेंदुलकर से आगे निकल जाएंगे.


विराट कोहली हैं नंबर-1


टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस मामले में पहले नंबर पर हैं. विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. विराट कोहली में सबसे ज्यादा वनडे फॉर्मेट में यह अवॉर्ड जीता है. इसके बाद टी20 इंटरनेशनल में और फिर टेस्ट फॉर्मेट में. वनडे में 11 बार विराट कोहली प्लेयर ऑफ द सीरीज बने हैं. वहीं, टी20 इंटरनेशनल में 7 बार और टेस्ट में 3 बार उन्होंने यह अवॉर्ड नाम किया है.


सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले 5 खिलाड़ियों की लिस्ट


विराट कोहली - 21 (टेस्ट में 3, वनडे में 11 और टी20 इंटरनेशनल में 7)
सचिन तेंदुलकर - 20 (टेस्ट में 5, वनडे में 15 और टी20 इंटरनेशनल में 0)
शाकिब अल हसन - 17 (टेस्ट में 5, वनडे में 7 और टी20 इंटरनेशनल में 5)
जैक कैलिस - 15 (टेस्ट में 9, वनडे में 6 और टी20 इंटरनेशनल में 0)
डेविड वॉर्नर - 13 (टेस्ट में 5, वनडे में 3 और टी20 इंटरनेशनल में 5)