टेनिस कोर्ट में दिखे सचिन तेंदुलकर, दोस्त रोजर फेडरर से मांगी ये टिप्स
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और टेनिस स्टार रोजर फेडरर की बीच गहरी दोस्ती है जो अकसर सोशल मीडिया पर भी नजर आ जाती है.
मुंबई: भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने हाल ही में टेनिस रैकेट पर अपने हाथ आजमाए थे. इसका एक वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया था. तेंदुलकर ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे टेनिस खेलते हुए नजर आ रहे थे और इसी वीडियो में उन्होंने एक फोरहैंड खेला था. सचिन ने इस वीडियो के साथ 20 बार के ग्रैंड स्लैम विनर रोजर फेजरर (Roger Federer) को टैग करते हुए लिखा, 'हे रोजर. मेरे फोरहैंड के लिए कोई टिप्स.'
इससे पहले भी यह दोनों अपने-अपने खेलों के महान खिलाड़ी ट्विटर पर हंसी मजाक करते हुए दिखाई दिए हैं. कोरोना वायरस की वजह से मार्च के मध्य से कई खेल गतिविधियां बंद हैं. हाल ही में लॉकडाउन में कुछ छूट दी गई हैं जिसके बाद खिलाड़ी धीरे-धीरे अभ्यास पर लौट रहे हैं.
(इनपुट-आईएएनएस)