Sachin Tendulkar: केपटाउन में भारत की जीत पर सचिन ने यूं किया रिएक्ट, इस साउथ अफ्रीकी प्लेयर से हुए इम्प्रेस
IND vs SA: भारत ने साउथ अफ्रीका को केपटाउन टेस्ट में 7 विकेट से मात दी. यह पहला मौका था जब साउथ अफ्रीका को इस मैदान पर भारत ने टेस्ट मैच में हराया है. इस जीत के साथ ही सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई. इस जीत पर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है.
Sachin Tendulkar praises Bumrah and Markram: भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज बराबर करने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी को श्रेय देते हुए कहा कि इस तेज गेंदबाज को लगातार सही लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी करने का फायदा मिला. बता दें कि बुमराह ने दूसरी पारी में 13.5 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 61 रन देकर 6 विकेट झटके, जिससे साउथ अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 176 रन पर सिमट गई. भारत को जीत के लिए महज 79 रन का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने 12 ओवर में हासिल कर लिया.
इस अफ्रीकी प्लेयर से इम्प्रेस हुए तेंदुलकर
क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर लिखा, 'बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने हमें दिखाया कि इस तरह के विकेट पर लगातार सही लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी करना कितना जरूरी है.' तेंदुलकर ने साथ ही साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज एडेन मार्करम की भी तारीफ की. बता दें कि मार्करम ने दूसरी पारी में 106 रन बनाकर जुझारू शतक जड़ा, जिससे टीम 176 रन तक पहुंच सकी थी. तेंदुलकर ने लिखा, 'मार्करम का जज्बा शानदार था, क्योंकि इस तरह की पिच पर आक्रमक होकर खेलना डिफेंस करने से सर्वश्रेष्ठ तरीका है.'
सहवाग ने भी की तारीफ
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाजी आक्रमण बताते हुए कहा, 'आप करो तो चमत्कार, हम करें तो पिच बेकार. 107 ओवर में टेस्ट मैच खत्म. इससे साबित होता है कि अगर तेज गेंदबाजों को पिच से कुछ मदद मिलती है तो हमारा गेंदबाजी आक्रमण काफी खतरनाक है. बुमराह और सिराज शानदार थे और यह 2024 की अच्छी शुरूआत है.'
दिनेश कार्तिक ने कही ये बात
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा कि वह सीरीज में तीसरा टेस्ट देखना पसंद करते. उन्होंने कहा, 'इस मैच में इतने कम समय में इतना कुछ हो गया. गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर बल्लेबाजी करना ही सबसे बड़ी परीक्षा होती है. गेंदबाजी में कुछ शानदार प्रदर्शन रहे और मार्करम ने इस मुश्किल पिच पर साहसिक पारी खेली. इस सीरीज में एक और टेस्ट देखना अच्छा होता.'
जय शाह ने किया पोस्ट
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने भारतीय गेंदबाजों के मददगार पिच का फायदा उठाने के लिए प्रशंसा की और रोहित शर्मा के नेतृत्व कौशल की भी सराहना की. उन्होंने कहा, 'टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज बराबर करने के लिए बधाई. हमारे गेंदबाजों ने अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठाया, जिसमें मोहम्मद सिराज ने मैच में सात विकेट लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया.' उन्होंने बुमराह को लेकर कहा, 'जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में बेहतरीन गेंदबाजी की और मैच में कुल आठ विकेट झटके. न्यूलैंड्स पर ऐतिहासिक जीत भारत की इस स्टेडियम में पहली जीत है.' शाह ने कहा, 'रोहित शर्मा के शानदार नेतृत्व कौशल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने रणनीतिक प्रतिभा से टीम का मार्गदर्शन किया. साथ ही विराट कोहली ने गेंदबाजों द्वारा मंच तैयार करने के बाद इस चुनौतीपूर्ण पिच पर 46 रन की पारी खेलकर अपनी 'क्लास' दिखाकर योगदान दिया.'
(एजेंसी इनपुट के साथ)