Arshdeep Singh: सचिन तेंदुलकर का अर्शदीप के लिए दिल छू लेने वाला पोस्ट, ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब
Sachin Tendulkar: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के बचाव में ट्वीट किया है. उनका कहना है कि हर एथलीट हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देता है.
Sachin Tendulkar On Arshdeep Singh: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद से ही टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) से एक आसान कैच छूट गया था, ये मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ था. ऐसे में हार के बाद अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के बचाव में दिग्गज खिलाड़ी सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में पोस्ट कर रहे हैं, इस लिस्ट में अब पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का भी नाम जुड़ गया है.
तेंदुलकर ने किया ये खास पोस्ट
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का बचाव किया है और उन्हें कड़ी मेहनत करने की भी सुझाव दिया है. सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ' देश का प्रतिनिधित्व करने वाला हर एथलीट अपना सर्वश्रेष्ठ देता है और हमेशा देश के लिए खेलता है. उन्हें हमारे निरंतर समर्थन की आवश्यकता है और याद रखें, कि खेलों में आप कुछ जीतते हैं और आप कुछ खो देते हैं. आइए क्रिकेट या किसी अन्य खेल को व्यक्तिगत हमलों से मुक्त रखें. अर्शदीप सिंह कड़ी मेहनत करते रहें.'
गेंदबाजी में दिखाया था दम
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने इस मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली को कैच छोड़ा था, हालांकि अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने ही आसिफ को आउट भी किया, लेकिन टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. वहीं उनकी गेंदबाजी की बात की जाए तो उन्होंने इस मैच में 3.5 ओवर गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 27 रन ही खर्च किए थे और 1 विकेट भी हासिल किया था. इस मैच में बतौर गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) सफल रहे, लेकिन मैच में एक गलती की वजह से वह ट्रोलर्स के निशाने पर आगे.
माता-पिता ने कही थी ये बात
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल तोड़ देख उनके माता-पिता ने भी ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था. अर्शदीप सिंह के पिता ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा था, 'जो लोग अब आलोचना कर रहे हैं वही लोग अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)को आने वाले समय मे सराखों पर बैठाएंगे.' वहीं मैच के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का बचाव किया था. उन्होंने कहा था कि वह अभी युवा हैं और धीरे-धीरे इन चीजों के बारे में सीख जाएंगे.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर