कराची: पाकिस्तान के पूर्व आफ स्पिनर सईद अजमल (Saeed Ajmal) वर्ल्ड कप 2011 में भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का विकेट नहीं मिल पाने की निराशा से अब तक नहीं उबर पाएं हैं क्योंकि उन्हें आज भी लगता है कि उन्होंने भारतीय स्टार को आउट कर दिया था. इंग्लैंड के अंपायर इयान गाउल्ड ने भी हाल में कहा था कि तेंदुलकर तब आउट थे लेकिन तीसरे अंपायर ने उनका फैसला पलट दिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेंदुलकर ने मोहाली में खेले गए सेमीफाइनल में 85 रन बनाये थे जिससे भारत यह मैच जीतने में कामयाब रहा था. तेंदुलकर जब 23 रन पर खेल रहे थे तब गाउल्ड ने अजमल की गेंद पर उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया था लेकिन तीसरे अंपायर बिली बाउडेन ने ‘रिव्यू’ के बाद इस फैसले को पलट दिया था. आईसीसी एलीट पैनल के सदस्य रहे गाउल्ड ने हाल में कहा था कि वो तेंदुलकर को आउट देने के अपने फैसले पर कायम हैं.


यह भी पढ़ें- जब युवराज ने फेंका सवालों का बाउंसर, तो बुमराह ने ऐसे किया बचाव, देखें वीडियो


अजमल ने उस घटना को याद करते हुए कहा, ‘‘यह सीधी गेंद थी और विकेटों के आगे उनके पैड से टकराई थी. मुझे पूरा यकीन था कि वो आउट हैं. शाहिद अफरीदी, कामरान अकमल, वहाब रियाज और अन्य खिलाड़ियों ने मुझसे पूछा था कि क्या वो (तेंदुलकर) आउट हैं और मैंने कहा कि हां उसकी पारी खत्म हो गई है.’’ उन्होंने कहा कि जब तीसरे अंपायर ने फैसला बदला तो उनका दिल टूट गया था. अजमल ने कहा, ‘‘मुझे टेस्ट मैचों में कभी उन्हें गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला इसलिए मुझे जब भी सीमित ओवरों की क्रिकेट में उनके खिलाफ खेलने का मौका मिलता था तो मैं अपना सर्वश प्रदर्शन करना चाहता था.’’


उन्होंने एक टेलीविजन चैनल से कहा, ‘‘सबसे अधिक निराशा ये रही कि हम सेमीफाइनल में हार गए और निश्चित तौर पर तेंदुलकर के 85 रन ने अंतर पैदा किया था.’’ अजमल ने कहा, ‘‘यहां तक कि आज भी तीसरे अंपायर का फैसला मुझे हैरान कर देता है. लेकिन उस दिन भाग्य उनके साथ था और उन्होंने अपनी टीम के लिये अहम पारी खेली.’’



पाकिस्तान की तरफ से 35 टेस्ट, 113 वनडे और 64 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले अजमल ने कहा कि तीसरे अंपायर के फैसला पलटने से गाउल्ड भी निराश थे. इस ऑफ स्पिनर का करियर हालांकि बांग्लादेश दौरे के बाद बीच में ही समाप्त हो गया. उनके गेंदबाजी एक्शन की 2014 में रिपोर्ट की गई थी. वो इसमें सुधार नहीं कर पाए और 2017 में उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.
(इनपुट-भाषा)