Salman Butt On Ramiz Raja: रमीज राजा को PCB के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह नजम सेठी को PCB का नया चेयरमैन बनाया गया है. PCB के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान में 60 साल के रमीज राजा के भाग्य में नाटकीय मोड़ आया है. हाल ही में घर में टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड से पाकिस्तान की 0-3 की शर्मनाक हार के बाद उन्हें उनके पद से हटा दिया गया था. PAK के पूर्व कप्तान सलमान बट ने PCB के पूर्व प्रमुख रमीज राजा की आलोचना करते हुए कहा है कि वह उस बच्चे की तरह व्यवहार कर रहे हैं, जैसे बच्चे से उसका खिलौना छीन लिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रमीज राजा ने व्यक्त की नाराजगी 


रमीज राजा ने वर्तमान पैनल के प्रति कुछ कड़ी टिप्पणियों के साथ प्रतिक्रिया व्यक्त की थी और नजम सेठी को नए PCB प्रमुख के रूप में प्रतिस्थापित किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की थी. राजा ने कहा था कि नए बोर्ड के सदस्यों को पाकिस्तान क्रिकेट की बेहतरी में कोई दिलचस्पी नहीं है और वे केवल अधिकार चाहते हैं. 


सलमान बट ने लगाई लताड़ 


इस पर सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मुझे लगता है कि उनकी हालिया टिप्पणियों ने कड़वा स्वाद छोड़ दिया है. लोगों को पहले भी बर्खास्त किया गया है, लेकिन किसी ने कभी इस तरह से प्रतिक्रिया नहीं दी है. वह उस बच्चे की तरह व्यवहार कर रहे हैं, जिसका खिलौना छीन लिया गया है.'


कमेंट्री पर विचार करने की जरूरत 


पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज सलमान बट ने कहा कि रमीज राजा को कुछ शालीनता दिखाने और कमेंट्री जैसे अपने अन्य कौशल पर ध्यान देने की जरूरत है. बट ने कहा, 'उनके पास अन्य कौशल है और उन्हें अब कमेंट्री करने पर विचार करना चाहिए. उन्हें इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए और कुछ शालीनता दिखाने की जरूरत है.'


उन्होंने कहा, 'रमीज राजा भाग्यशाली थे कि नई सरकार ने सत्ता में आने के बाद उन्हें कई महीनों तक काम करने की अनुमति दी, जो आमतौर पर नहीं होता है. यह पहली बार है कि नई सरकार ने अध्यक्ष को सीधे बर्खास्त नहीं किया. न केवल उन्होंने उन्हें सीधे नहीं हटाया, बल्कि उसका समर्थन भी किया. रमीज को हटाने की बात चल रही थी. यह रातोरात नहीं हुआ.'


(इनपुट: आईएएनएस)


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं