बुमराह से पंगा.. ऑन कैमरा बेइज्जती, अब गलती मान रहा युवा खिलाड़ी, स्टार गेंदबाज के लिए कही ये बात
सैम कोंस्टास, ऑस्ट्रेलिया का वो युवा खिलाड़ी जिसने अपनी बल्लेबाजी से सभी को मुरीद कर लिया. लेकिन स्टार विराट कोहली 19 साल के युवा से जब भिड़े तो सोशल मीडिया पर बखेड़ा खड़ा हो गया. इसके बाद यशस्वी जायसवाल और जसप्रीत बुमराह से भी कोंस्टास की तीखी बहस हुई. अब उन्होंने इन मुद्दों पर खुलकर बात की है.
Sam Konstas: सैम कोंस्टास, ऑस्ट्रेलिया का वो युवा खिलाड़ी जिसने अपनी बल्लेबाजी से सभी को मुरीद कर लिया. लेकिन स्टार विराट कोहली 19 साल के युवा से जब भिड़े तो सोशल मीडिया पर बखेड़ा खड़ा हो गया. इसके बाद यशस्वी जायसवाल और जसप्रीत बुमराह से भी कोंस्टास की तीखी बहस हुई. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में कोंस्टास बड़ा मुद्दा साबित हुए. बुमराह से बहस को लेकर उनकी कई दिग्गजों ने जमकर क्लास लगाई. अब उन्होंने उस मुद्दे पर खुलकर चर्चा की.
बुमराह से लिया था पंगा
सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन सैम कोंस्टास की झड़प जसप्रीत बुमराह से हुई. कप्तानी कर रहे बुमराह दिन का खेल खत्म होने से पहले एक और ओवर की तलाश कर रहे थे. लेकिन सैम कोंस्टास और उस्मान ख्वाजा ने समय बर्बाद कर उनका प्लान फेल करने की कोशिश की. कोंस्टास ने बुमराह से बेवजह कुछ कहा और दोनों को अंपायर्स ने अलग किया. अगली ही बॉल पर बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को आउट कर कोंस्टास के सामने आक्रामक जश्न मनाया. सोशल मीडिया पर इससे खलबली मची हुई थी.
क्या बोले सैम कोंस्टास?
ट्रिपल एम क्रिकेट के साथ इंटरव्यू के दौरान कोंस्टास ने कहा, 'मैं बहुत ज्यादा परेशान नहीं हुआ. दुर्भाग्य से, उजी (ख्वाजा) आउट हो गए. वह थोड़ा समय निकालने की कोशिश कर रहे थे. शायद यह मेरी गलती थी लेकिन ऐसा होता है, यह क्रिकेट है.'
ये भी पढ़ें... CT 2025: वर्ल्ड कप खेले... लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी का सपना रहेगा अधूरा, टीम इंडिया के 3 धुरंधर हो सकते हैं ड्रॉप
बुमराह की कर दी तारीफ
कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'बुमराह को श्रेय जाता है. उन्होंने विकेट लिया लेकिन जाहिर तौर पर टीम ने शानदार प्रदर्शन किया.' ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया. इस सीरीज पर उन्होंने कहा, 'हां, यह काफी खास रहा. मार्क टेलर ने मेरा बैग दिया और आज जीत के साथ इसे और भी बेहतर बनाया, टीम का प्रदर्शन शानदार रहा.'