Indian Primier League 2024: आईपीएल का खुमार पूी तरह से भारत में छा चुका है. इस टूर्नामेंट का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. 17वें सीजन के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. इस बीच राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने भी अपनी टीम की कप्तानी को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने वो कहानी बताई जब उन्हें पहली बार टीम की कमान सौंपी गई थी. वह साल 2021 था जब संजू सैमसन को कप्तान बनाया गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2022 में फाइनल में पहुंची राजस्थान


संजू सैमसन ने भले ही टीम इंडिया के लिए काफी मैच नहीं खेले हैं, लेकिन वह एक अनुभवी खिलाड़ी हैं. इसका अंदाजा उनकी कप्तानी से लगाया जा सकता है. 2021 में संजू को टीम की कमान मिली और अगले ही साल सैमसन एंड कंपनी फाइनल तक पहुंची. लेकिन फाइनल में गुजरात टाइटंस से राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा था. संजू सैमसन ने बताया कि उन्हें अचानक कप्तानी का ऑफर मिल गया था. 


मुझे विश्वास था मैं कर सकता हूं- संजू सैमसन


संजू सैमसन ने स्टार स्पोर्ट्स के एक इवेंट में कहा, 'हम शायद दुबई में खेल रहे थे और हमारे मेन ऑनर मनोज बडाले ने आकर मुझसे सवाल किया. क्या मैं कप्तानी करने के लिए तैयार हूं? मैंने कहा कि हां, मैं तैयार हूं. इस तरह से मुझे कप्तानी मिल गई. मुझे लगा कि मैंने इस फ्रेंचाइजी के लिए काफी ज्यादा मैच खेल लिए हैं और इतना लंबा समय भी बिता लिया है कि मैं कप्तानी के लिए तैयार हूं. मुझे पूरा विश्वास था कि मैं कप्तानी कर सकता हूं. मैं काफी खुश हूं कि चीजें सही दिशा में आगे जा रही हैं.'


पिछले सीजन में खराब रहा प्रदर्शन


2022 में संजू सैमसन ने बतौर कप्तान बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन आईपीएल 2023 में राजस्थान टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था. टीम प्लेऑफ में भी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सकी थी. लेकिन इस बार सैमसन और टीम आईपीएल में लंबे सफर की उम्मीद लगाए बैठी है.