Sanju Samson Weapon in Hand : भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे 28 साल के बल्लेबाज संजू सैमसन का नया अवतार सामने आया है. उन्होंने बल्ला छोड़कर बंदूक थाम ली है. इतना ही नहीं, उन्होंने एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमें वह निशाना लगाते दिख रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संजू सैमसन ने उठाई बंदूक


केरल के बल्लेबाज संजू सैमसन ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की. वह इस तस्वीर में हाथ में बंदूक थामे खड़े हैं. सामने निशाना लगाने वाली पट्टी है और संजू ने उसी ओर बंदूक कर रखी है. उन्होंने कैप लगाई है और हेडफोन भी लगा रखे हैं. उन्होंने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- हाथों में हथियार और आप कितनी दूर तक निशाना लगाना चाहते हो. 


अभी तक नहीं मिला है टेस्ट डेब्यू का मौका


संजू सैमसन को अभी तक टेस्ट डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया है. वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का भी हिस्सा नहीं हैं. सैमसन आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में इसी साल जनवरी में नजर आए थे, तब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था. साल 2015 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था.


8 साल में खेल पाए हैं सिर्फ 28 मैच


28 साल के संजू सैमसन को अभी तक कम ही मौके मिल पाए हैं. साल 2015 में टी20 के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले संजू सैमसन ने अभी तक दो फॉर्मेट में केवल 28 मैच खेले हैं. उन्होंने वनडे में 11 और टी20 में भारत के लिए 17 मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान वनडे फॉर्मेट में 2 जबकि टी20 इंटरनेशनल में एक अर्धशतक जड़ा है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सैमसन के नाम 58 मैचों में 3446 रन दर्ज हैं.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे