Sara Tendulkar-Sachin Tendulkar: दुनिया के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर संन्यास लेने के बाद भी लगातार सक्रिय रहते हैं. वह अलग-अलग तरह से लोगों के बीच बने हुए हैं. तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और आसान भाषा में मैचों का रिव्यू लिखते रहते हैं. तेंदुलकर इसके अलावा समाजसेवा में भी पीछे नहीं हैं. वह गरीब लोगों के लिए काफी करते हैं और अब उनके नक्शेकदम पर उनकी बेटी सारा तेंदुलकर ने चलना शुरू कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लंदन में पढ़ने वाली सारा को बड़ी जिम्मेदारी


सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. यह उनके पिता ने ही सौंपी है. सारा को सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन का डायरेक्टर बनाया गया है. टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रखने वाली 51 वर्षीय क्रिकेटर ने बुधवार (4 दिसंबर) को सारा की नियुक्ति की खबर की पुष्टि की. 12 अक्टूबर 1997 को जन्मी सारा ने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से क्लिनिकल और पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में मास्टर डिग्री हासिल की है.


सचिन ने क्या कहा?


सचिन ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''सारा तेंदुलकर, सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन में निदेशक के रूप में शामिल हो गई हैं. उनके पास यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से क्लिनिकल और पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में मास्टर डिग्री है. जैसे-जैसे वह खेल, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा के माध्यम से भारत को सशक्त बनाने की इस यात्रा पर निकलती हैं, यह इस बात की याद दिलाता है कि वैश्विक शिक्षा कैसे पूर्ण चक्र में आ सकती है.''


 



 


सचिन का बेटा क्रिकेटर


तेंदुलकर के बेटे अर्जुन एक पेशेवर क्रिकेटर हैं. 25 वर्षीय अर्जुन घरेलू क्रिकेट में गोवा का प्रतिनिधित्व करते हैं और अपने पिता की तरह अर्जुन ने भी रणजी ट्रॉफी में अपने डेब्यू पर शतक बनाया. अर्जुन मुख्य रूप से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 2023 में मुंबई के लिए वानखेड़े स्टेडियम में डेब्यू किया था.


ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली के निशाने पर ये महारिकॉर्ड, इंजमाम उल हक से निकल जाएंगे आगे


अर्जुन को मुंबई इंडियंस ने फिर खरीदा


अर्जुन को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले मुंबई ने रिलीज कर दिया था, लेकिन फ्रेंचाइजी ने 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में आयोजित मेगा नीलामी में उन्हें फिर से 30 लाख रुपये में साइन किया. रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलने का मौका नहीं मिलने के बाद गोवा चले गए अर्जुन ने अब तक कुल 17 फर्स्ट क्लास, 15 लिस्ट ए और 24 टी20 खेले हैं . इस दौरान उन्होंने क्रमश: 37, 21 और 27 विकेट लिए हैं. बल्ले से अर्जुन ने रेड-बॉल क्रिकेट में 532 रन और लिस्ट ए और टी20 मैचों में 62 और 119 रन बनाए हैं.


ये भी पढ़ें: 'मटन करी, पाव और...' इस महान भारतीय बल्लेबाज का फेवरेट फूड, सुनकर फैंस रह गए दंग


खराब फॉर्म में अर्जुन तेंदुलकर 


सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मौजूदा 2024 सीजन के लिए गोवा की टीम का हिस्सा अर्जुन को मंगलवार (3 दिसंबर) को लगातार दूसरे मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया. अब तक खेले गए तीन मैचों में अर्जुन ने केवल एक विकेट लिया है और बल्ले से 21 रन बनाए हैं.