Sarfaraz Khan Half-Century: टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान ने धर्मशाला टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी की. रोहित और शुभमन गिल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए सरफराज खान ने शुरुआत में इंग्लैंड गेंदबाजों को पूरी इज्जत दी, लेकिन सेट होते ही उन्होंने आक्रामक रुख अपना लिया. सरफराज खान ने इंग्लिश पेसर मार्क वुड के ओवरों में तो चौकों की बरसात कर दी. इस दौरान उन्होंने कई बेहतरीन शॉट भी दिखाए. हालांकि, वह 56 रन ही बनाने में कामयाब रहे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरफराज ने जड़ा तीसरा अर्धशतक


इस मैच के दूसरे दिन के दूसरे सेशन में सरफराज खान ने अपने 50 रन पूरे किए. यह उनके टेस्ट करियर और इस सीरीज का भी तीसरा अर्धशतक रहा. सरफराज ने 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रन बनाए. तीसरे सेशन की पहली ही गेंद पर वह आउट हो गए. शोएब बशीर ने उन्हें स्लिप में कैच आउट कराया। हालांकि, उनकी अर्धशतकीय पारी में कई बेहतरीन शॉट भी देखने को मिले. सरफराज ने मार्क वुड के लगातार दो ओवर में चौकों की बरसात कर दी. उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का जमा दिया. इतना ही नहीं टॉम हार्टली के एक ओवर में भी उन्होंने 2 चौके जड़ दिए.


वुड-हार्टली के ओवर में लगाए तगड़े शॉट


एक समय पर सरफराज खान 30 गेंदों में मात्र 9 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन इसके बाद पारी का 75वां ओवर लेकर आए लेग स्पिनर टॉम हार्टली पर उन्होंने प्रहार किया. इस ओवर में सरफराज ने दो चौके जमा दिए. अगला ओवर लेकर आए मार्क वुड को भी उन्होंने दो चौके लगाए. यहां से सरफराज ने रनों की रफ्तार धीमी नहीं की और ताबड़तोड़ शॉट्स लगाते हुए अर्धशतक पूरा कर लिया. पारी के 78वें ओवर में सरफराज ने लगातार दो गेंदों पर चौका और छक्का लगाया. यह ओवर मार्क वुड कर रहे थे. इतना ही नहीं सरफराज ने शोएब बशीर की गेंद पर चौका जड़कर अपनी फिफ्टी पूरी की.


टी-ब्रेक तक भारत का स्कोर


भारत के दूसरे दिन चाय तक 376 रन 3 विकेट के नुकसान पर बना लिए थे. सरफराज खान (56 रन) और देवदत्त पडिक्कल (44 रन) नाबाद रहे. हालांकि, सरफराज खान 56 रन से आगे अपनी पारी को बढ़ाने में कामयाब नहीं हो सके. यहां तक भारत की कुल बढ़त 158 रन की हो गई थी. इससे पहले दिन की शुरुआत में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने गेंदबाजों का शानदार मुकाबला करते हुए शतक ठोक दिए थे. हालांकि, दूसरे सेशन की शुरुआत में ही दोनों बल्लेबाज आउट हो गए. रोहित ने 103 रन बनाए, जबकि गिल 110 रन बनाकर आउट हुए.