Shahid Afridi: भारत पर नरम पड़े शाहिद अफरीदी, कहा-पाकिस्तान नहीं इस वजह से टीम इंडिया जीतेगी टी20 वर्ल्ड कप
Shahid Afridi: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में सीरीज जीत ली. इसके बाद पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप जीतने का बड़ा दावेदार बताया है.
Shahid Afridi: भारतीय टीम ने इंग्लैंड को धमाकेदार अंदाज में हराकर इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीत ली है. इस मैच में भारत के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल दिखाया. भारत ने दोनों टी20 मैचों में इंग्लैंड टीम को ऑलआउट किया. ये भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर ही संभव हुआ. सीरीज जीतने के बाद पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भारत के लिए बड़ी भविष्यवाणी की है. वह टीम इंडिया के खिलाफ नरम दिखे.
अफरीदी ने कही ये बात
भारतीय टीम के इंग्लैंड (England) के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद शाहिद अफरीदी ने कहा कि भारत ने बेहतरीन क्रिकेट खेली है और सीरीज जीतने का हकदार है. वास्तव में प्रभावशाली गेंदबाजी प्रदर्शन, वे निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप के लिए पसंदीदा में से एक होंगे.' भुवनेश्वर कुमार ने 3 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. 2-2 विकेट जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल ने चटकाए. भारत को पिछले टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी.
टीम इंडिया ने किया कमाल
भारतीय टीम ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ दूसरा टी20 मैच 49 रनों से अपने नाम किया. मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और सही बॉक्स पर टिक कर रहे हैं. केवल लाल झंडा जो मैं देख रहा हूं, वह यह है कि हम बहक नहीं सकते. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत की ये टी20 क्रिकेट में लगातार 14वीं जीत है.
दिग्गज प्लेयर्स ने की वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में विराट कोहली (Virat Kohli), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने वापसी की. जडेजा ने मैच में कमाल का खेल दिखाया. उन्होंने 29 गेंदों में तूफानी 46 रन बनाए. उनकी वजह से ही टीम इंडिया 170 रनों के टारगेट तक पहुंच पाई. तीसरा टीम मैच जीतकर टीम इंडिया की निगाहें क्लीन स्वीप पर होंगी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर