Sachin-Dravid Shameful Test Record: सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ दुनिया के महान टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं. इन दोनों दिग्गजों ने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए जिन्हें तोड़ पाना अब तक संभव नहीं हो सका है. हालांकि, इन दिग्गजों के नाम एक ऐसा भी शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे कोई सपने भी तोड़ना नहीं चाहेगा. सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर और भारतीय क्रिकेट के 'द वॉल' कहे जाने वाले द्रविड़ ने यह शर्मनाक रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में अपने नाम किया हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चाहकर भी ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ना चाहेगा कोई बल्लेबाज


दरअसल, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार बोल्ड आउट होने वाले क्रमशः पहले और दूसरे नंबर के बल्लेबाज हैं. जी हां, राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बोल्ड आउट होने वाले बल्लेबाज हैं. वह 164 टेस्ट मैचों में 55 बार बोल्ड होकर पवेलियन लौटे. वहीं, सचिन तेंदुलकर अपने 200 टेस्ट मैचों के लंबे करियर में 54 बार बोल्ड आउट हुए. यह एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे चाहकर भी कोई बल्लेबाज तोड़ना नहीं चाहेगा.


ये भी पढ़ें: 17 SIX..IND-NZ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाला क्रिकेटर, चौंका देगा नाम


टेस्ट में सबसे ज्यादा बोल्ड आउट होने वाले टॉप-5 बल्लेबाज


राहुल द्रविड़ - 55
सचिन तेंदुलकर - 54
एलन बॉर्डर - 53
जैक कैलिस - 46
जॉन रीड - 43


ये भी पढ़ें: मेगा-ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस के फैसले से मची खलबली, हार्दिक का 'फेवरेट' बाहर


सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले टॉप बल्लेबाजों में शामिल


बता दें कि सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों बनाने वाले बल्लेबाजों में शुमार हैं. सचिन तेंदुलकर ने 15921 रनों के साथ अपने टेस्ट करियर को अलविदा कहा, जिससे वह दुनिया में सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. वहीं, द्रविड़ चौथे सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वहीं, भारत के लिए दूसरे. उन्होंने 13288 टेस्ट रनों के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट को विराम दिया.