IND vs NZ: विराट कोहली को आउट दिए जाने पर भड़का ये दिग्गज, अंपायर को सुनाई खरी-खोटी
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ इस वक्त टीम इंडिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में खेल रही है. इस मैच में कप्तान विराट कोहली को जिस तरह से आउट दिया गया है. उस पर अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज शेन वॉर्न ने अंपायर को लताड़ लगाई है.
नई दिल्ली: टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला मुंबई में खेल रही है. पहले दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनने का फैसला किया. कोहली को जिस तरह से थर्ड अंपायर द्वारा आउट दिया गया है. उससे बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने कोहली को आउट दिए जाने पर अंपायर को लताड़ लगाई है.
हुआ था ये विवाद
भारतीय पारी के दो विकेट गिरने के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने उतरे थे, लेकिन एजाज पटेल ने उन्हें शून्य पर आउट कर दिया था. लेकिन कोहली को जिस तरह से थर्ड अंपायर ने आउट दिया है उसपर अब बवाल मच गया है. बता दें कि एजाज पटेल की एक सीधी गेंद कोहली के पैड पर टकराई. जिसके बाद कीवी टीम ने अपील की और मैदानी अंपायर ने उंगली उठा थी. विराट ने इसके बाद तुरंत रिव्यू लेने का फैसला किया. रिव्यू में देखा गया कि पैड पर लगने से पहले गेंद बल्ले के किनारे से लगी थी. अंपायर ने इस रीप्ले को लंबे समय तक देखा जहां साफ ये देखा जा सकता था कि पैड को लगने से पहले गेंद बल्ले को लगी है. इसी बात पर बड़ा बवाल मच गया है और अंपायर के फैसले पर कमेंटेटर समेत बड़े-बड़े दिग्गज भी सवाल उठा रहे हैं.
वॉर्न ने अंपायर को लताड़ा
ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न ने अंपायर को लताड़ लगाई हैं. वॉर्न ने ट्वीट किया, 'वह बिल्कुल आउट नहीं था. हम अक्सर तकनीक और उसके सटीक इस्तेमाल की बात करते हैं. समस्या तकनीक को समझने में है. यहां गेंद बल्ले को टकराकर गई थी. शेन का मानना है कि विराट कोहली आउट नहीं थे.
भारत ने पहली पारी में बनाए 325 रन
भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 325 रन बनाए हैं. टीम इंडिया की तरफ से ओपनर मयंक अग्रवाल ने शानदार शतक लगाया, उन्होंने 150 रनों की पारी खेली. वहीं स्पिनर अक्षर पटेल ने भी धमाकेदार 52 रनों की पारी खेली. जिससे टीम इतना विशाल स्कोर खड़ा कर पाई. भारतीय कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा अपना खाता भी नहीं खोल सके. शुभमन गिल ने 44 रनों का योगदान दिया.