IND vs AUS Test Series: पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होगी. 22 नवंबर को यह मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम पहले मैच में रोहित शर्मा के बिना ही खेलती नजर आएगी, जो अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते भारत में ही हैं. इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालते नजर आएंगे. सीरीज शुरुआत होने से पहले पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को चेतावनी दी है कि वह वह विराट कोहली को उकसाए नहीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वॉटसन का ऑस्ट्रेलिया को अलर्ट


पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को सलाह दी है कि वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली के साथ उलझने से बचें, क्योंकि उनका मानना है कि यह दिग्गज भारतीय बल्लेबाज उकसाने के बाद जिस जज्बे से खेलता है वह उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराता है. कोहली पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, लेकिन अतीत में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया है. ऑप्टस स्टेडियम में शुरू हो रही पांच मैच की सीरीज में वह दोबारा लय हासिल करने का प्रयास करेंगे.


विराट को उकसाना पड़ेगा भारी!


कोहली को उकसाने का ऑस्ट्रेलिया को खामियाजा ही भुगतना पड़ा है. वॉटसन ने स्वयं इसका अनुभव किया है. वाटसन ने 'विलो टॉक पोडकास्ट' पर कहा, 'विराट के बारे में एक बात जो मैं जानता हूं वह यह है कि वह मैच में प्रत्येक गेंद में जो जज्बा लता है वह शानदार है.' उन्होंने कहा, 'लेकिन हाल के दिनों में ऐसे क्षण आए हैं जब उनके अंदर की यह आग बुझने लगी है, क्योंकि मैच के हर लम्हें में उस तीव्रता को बनाए रखना बहुत कठिन है.' इस पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, 'और यहीं ऑस्ट्रेलिया को उसे अकेला छोड़ देना चाहिना और उम्मीद करनी चाहिए कि वह यह जज्बा नहीं ला पाए.'


कोहली का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन


कोहली ने 2011 से ऑस्ट्रेलिया में 13 टेस्ट खेले हैं और इस दौरान छह शतक और चार अर्धशतक की मदद से 54.08 के औसत से 1352 रन बनाए हैं. इसमें 169 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. कोहली पांचवीं बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2014-15 की सीरीज में रहा, जिसमें उन्होंने चार टेस्ट में चार शतक और एक अर्धशतक से 86.50 के औसत से 692 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में इस साल कोहली ने छह मैच में 22.72 के औसत से सिर्फ 250 रन बनाए हैं, जिसमें 70 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.