Shardul Thakur On World Cup 2023: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम की. सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) रहे. वेस्टइंडीज में शानदार प्रदर्शन के बाद शार्दुल ठाकुर ने भारत की वनडे वर्ल्ड कप टीम में चयन का दावा पुख्ता कर लिया है. हालांकि उनका कहना है कि टीम में जगह बनाने की बजाय उनका फोकस हमेशा टीम की जीत में योगदान देने का रहा है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वनडे सीरीज में किया कमाल का प्रदर्शन


शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने वनडे सीरीज में तीन मैचों में आठ विकेट चटकाए. आखिरी वनडे में उन्होंने 37 रन देकर चार विकेट लिए. वनडे विश्व कप भारत में पांच अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच खेला जाना है. टीम प्रबंधन इससे पहले सभी खिलाड़ियों को मौके दे रहा है. शार्दुल ने मैच के बाद कहा, 'मुझे खुशी है कि मैने सीरीज में आठ विकेट लिए. हम क्रिकेटर इस मौके के लिए बरसों इंतजार करते हैं. कई बार आप अच्छा खेलते हैं तो कई बार नहीं. मैं जिस भी सीरीज में खेलता हूं , उससे मेरा आत्मविश्वास बढता है क्योंकि इससे मेरा अनुभव भी बढ रहा है.'


वर्ल्ड कप 2023 को लेकर दिया ये बड़ा बयान


शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने कहा, 'मैं ऐसा कभी नहीं सोचता कि मुझे टीम में जगह पक्की करनी है. मैं इस सोच के साथ नहीं खेल सकता क्योंकि मैं वैसा खिलाड़ी नहीं हूं. अगर मुझे वर्ल्ड कप 2023 टीम में नहीं भी चुना जाता है तो मैं कुछ नहीं कर सकता क्योंकि यह फैसला मेरे हाथ में नहीं है. मैं हमेशा टीम की जीत में योगदान देने के लिए खेलने की कोशिश करता हूं.'


टीम इंडिया में लगातार मिल रहा मौका


निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने वाले शार्दुल का मानना है कि उनकी टीम में एक भूमिका है और इसी वजह से वह दो साल से वनडे टीम का नियमित हिस्सा हैं. उन्होंने कहा, 'मैं सिर्फ एक वनडे सीरीज नहीं खेला. श्रीलंका के खिलाफ भारत में हुई सीरीज का मैं हिस्सा नहीं था लेकिन उसके अलावा दो साल में सारी सीरीज खेला हूं. टीम को मुझसे अपेक्षा है और इसी वजह से मुझे चुना जाता है. जब भी मुझे मौका मिलता है तो मुझे लगता है कि टीम को मुझ पर भरोसा है. पिछले कुछ साल में हमने निचले क्रम तक बल्लेबाजी रखी है और एक ऑलराउंडर होने के नाते मेरी भूमिका अहम है. मैं अपनी ओर से पूरा योगदान देने की कोशिश करता हूं ताकि मुझे इत्मीनान रहे कि मैने अपना प्रयास किया.'


उन्होंने आगे कहा, 'वर्ल्ड कप से पहले हर मैच अहम है. हर विभाग में अपना आकलन करना होगा. टीम प्रबंधन की नजरें भी आप पर होंगी. व्यक्तिगत तौर पर भी हमारे लिए हर मैच अहम है.'