धवन का टी20 वर्ल्ड कप से क्यों कट गया पत्ता? चीफ सेलेक्टर के बयान ने किया हैरान
शिखर धवन भारत की वनडे और टी20 टीम के अहम खिलाड़ी हैं, लेकिन फिर भी सेलेक्टर्स ने टी20 वर्ल्ड कप से उनका पत्ता काट दिया है. धवन को सेलेक्ट नहीं करने के पीछे चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने जो वजह बताई है, वह हर किसी को हैरान कर रही है.
मुंबई: टीम इंडिया के सबसे बड़े दिग्गज ओपनर शिखर धवन का सेलेक्टर्स ने टी20 वर्ल्ड कप से पत्ता काट दिया है. शिखर धवन को सेलेक्ट नहीं करने के पीछे चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने जो वजह बताई है, वह हर किसी को हैरान कर रही है. चेतन शर्मा ने कहा कि ऐसा धवन को आराम देने के लिए किया गया है.
टी20 वर्ल्ड कप में नहीं मिला धवन को मौका
चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने कहा है कि शिखर धवन भारत की वनडे और टी20 टीम के अहम खिलाड़ी हैं, लेकिन ये समय उन्हें थोड़ा आराम देकर दूसरे खिलाड़ियों को मौका देने का है. धवन ने जुलाई में श्रीलंका दौरे पर भारत की वनडे और टी20 टीम की कप्तानी की थी.
चीफ सेलेक्टर के बयान ने किया हैरान
चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने कहा,‘शिखर धवन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी है. वह श्रीलंका दौरे पर कप्तान थे. जो बात हुई, वह मैं नहीं बता सकता. वह महत्वपूर्ण हैं और ढांचे का हिस्सा हैं. इस समय जरूरत दूसरे खिलाड़ियों को आजमाने और शिखर को कुछ आराम देने की है. वह महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और जल्दी वापसी करेंगे.’
ईशान किशन हैं खतरनाक बल्लेबाज
रोहित शर्मा, केएल राहुल और ईशान किशन के रूप में टीम में तीन सलामी बल्लेबाज हैं, लेकिन कप्तान विराट कोहली भी रोहित के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं. चेतन शर्मा ने कहा,‘हमारे पास तीन सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, केएल राहुल और ईशान किशन हैं. किशन पारी की शुरुआत के साथ मध्यक्रम में भी खेल सकते हैं, जिससे हमारे पास विकल्प बढ़ गया है. वह स्पिनरों को बखूबी खेलता है. यह टीम प्रबंधन को तय करना है कि क्या वे कोहली से पारी की शुरुआत कराना चाहते हैं.’
विकेटकीपिंग में ऋषभ पंत पहली पसंद
चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने कहा,‘विराट का मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए टी20 में शानदार रिकॉर्ड है, लेकिन सब कुछ उस समय के हालात पर निर्भर करेगा. विकेटकीपिंग में किशन और राहुल से पहले ऋषभ पंत पहली पसंद हैं. शर्मा ने कहा ,‘हमारे पास तीन विकेटकीपर हैं, लेकिन नंबर एक पंत है. उसके बाद किशन और आपात स्थिति में राहुल को इस्तेमाल किया जाएगा.’