`वहीं उन्हें मारके आओ...`, चैंपियंस ट्रॉफी विवाद पर शोएब अख्तर के बिगड़े बोल, टीवी चैनल पर खोया आपा
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के विवाद से खुश नहीं हैं. सभी पक्षों के बीच एक हाइब्रिड मॉडल पर सहमति बन गई है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपनी मंजूरी देने के लिए कुछ शर्तें रखी हैं.
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के विवाद से खुश नहीं हैं. सभी पक्षों के बीच एक हाइब्रिड मॉडल पर सहमति बन गई है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपनी मंजूरी देने के लिए कुछ शर्तें रखी हैं. पीसीबी के पास इस टूर्नामेंट की मेजबानी का अधिकार है. वह पूरे टूर्नामेंट को अपने मैदान पर आयोजित करने पर अड़ा है, लेकिन बीसीसीआई ने अपनी टीम को सुरक्षा कारणों से वहां भेजने से मना कर दिया है. ऐसे में आईसीसी ने उसे हाइब्रिड मॉडल का ऑप्शन दिया. पीसीबी ने शुरू में तो इसे नहीं माना, लेकिन हालिया हुई बैठक में उसका रुख नरम हो गया है,
पाकिस्तान ने रखी शर्त
पीसीबी हाइब्रिड मॉडल मानने के लिए तैयार है, लेकिन उसने कहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के राजस्व का ज्यादा हिस्सा उसे मिलना चाहिए. इसके अलावा वह भविष्य में किसी भी टूर्नामेंट के लिए भारत दौरे पर नहीं जाएगा. पीसीबी ने कथित तौर पर यह भी मांग की है कि भारत में आयोजित होने वाले सभी आईसीसी इवेंट्स भी हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किए जाएं. एक पाकिस्तानी चैनल से बात करते हुए अख्तर ने पीसीबी की उस बात से सहमति जताई कि हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट होने के कारण उन्हें राजस्व का अधिक हिस्सा मिलना चाहिए. इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
शोएब अख्तर ने क्या कहा?
अख्तर ने कहा, ''आपको मेजबानी के अधिकार और राजस्व के लिए भुगतान मिल रहा है. यह ठीक है. हम सभी इसे समझते हैं. पाकिस्तान का रुख भी उचित है. उन्हें एक मजबूत स्थिति बनाए रखनी चाहिए थी, क्यों नहीं? एक बार जब हम अपने देश में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने में सक्षम हो जाते हैं और वे आने के इच्छुक नहीं होते हैं, तो उन्हें हमारे साथ राजस्व साझा करना चाहिए. यह एक अच्छा कॉल है.''
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर ट्रोल होने वाला खिलाड़ी बना पाकिस्तान का नंबर-1 बॉलर, तोड़ दिया क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड
'वहीं उन्हें मारके आओ'
अख्तर का मानना है कि पीसीबी को पाकिस्तान की टीम को भविष्य के आईसीसी इवेंट्स के लिए भारत भेजनी चाहिए. लेकिन, उन्हें अपनी टीम का निर्माण इस तरह से करना चाहिए कि पाकिस्तान भारत को उसके ही घर में हरा सके. उन्होंने कहा, "भविष्य में भारत में खेलने के मामले में, हमें दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहिए और वहां जाना चाहिए. मेरा मानना हमेशा से रहा है, भारत जाओ और वहीं उन्हें हरा दो. भारत में खेलो और वहीं उन्हें मारके आओ. मैं समझता हूं कि हाइब्रिड मॉडल पहले ही साइन किया जा चुका था.''
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: अचानक घातक फॉर्म में आकर धड़ाधड़ विकेट कैसे चटकाने लगे सिराज? इन दो लोगों को दिया क्रेडिट
चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का इंतजार
चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल अब तक जारी नहीं हो पाया है. आईसीसी की बैठक के बावजूद अभी तक कुछ भी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आ पाया है. माना जा रहा है कि अगर टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर होता है तो भारत अपने मैच यूएई में खेलेगा. इसके अलावा अगर वह सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचता है तो उसके मैच फिर से यूएई में होंगे.