Shoaib Bashir vs India Ranchi Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला जा रहा है. इस मैच के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड के युवा स्पिनर शोएब बशीर के आगे बेबस दिखे. इस 20 साल के ऑफ स्पिन गेंदबाज ने सीरीज में दो डबल सेंचुरी जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल से लेकर स्टार भारत बल्लेबाज शुभमन गिल तक को अपना शिकार बनाया और भारत को बैकफुट पर पहुंचाया. दूसरे दिन स्टंप्स तक रोहित शर्मा की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 219 रन बना लिए हैं. टीम अभी भी 134 रन से पीछे है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बशीर के आगे भारतीय शेर ढेर 


दूसरे दिन के खेल में भारत की बल्लेबाजी आई. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को दिग्गज इंग्लिश पेसर जेम्स एंडरसन ने पवेलियन लौटाया. इसके बाद भारत एक बड़ी पार्टनरशिप की ओर बढ़ ही रहा था, तभी शोएब बशीर ने शुभमन गिल को 38 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटा दिया. यहीं से बशीर ने विकेट लेने का सिलसिला शुरू किया. इसके बाद उन्होंने भारत को लगातार झटके देते हुए रजत पाटीदार और फिर रवींद्र जडेजा को पवेलियन लौटाया. इतना ही नहीं, भारत को सबसे बड़ा झटका बशीर ने ही दिया. इस युवा स्पिनर ने सेट होकर बल्लेबाजी कर रहे यशस्वी जायसवाल को 73 रन के निजी स्कोर पर आउट करा दिया. यह उनका इस मैच का चौथा विकेट था.


लगातार फेंके 31 ओवर


20 वर्षीय युवा शोएब बशीर ने भारत के खिलाफ पहली पारी में लगातार एक ही स्पेल में 31 ओवर गेंदबाजी की. उन्होंने इन 31 ओवर के दौरान ही 4 विकेट झटके. पहली पारी में बशीर ने 32 ओवर की गेंदबाजी की और 84 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. इस दौरान उन्होंने 4 ओवर मेडन भी किए. बता दें कि बशीर ने भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में डेब्यू किया था. हालांकि, वह तीसरे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं थे. उन्हें चौथे टेस्ट मैच में प्लेइंग-11 का हिस्सा बनाया गया है.


इंग्लैंड ने बनाए 353 रन


इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 353 रन बनाए। खराब फॉर्म से जूझ रहे जो रूट के बल्ले से नाबाद शतक निकला. उन्होंने 10 चौकों की मदद से 122 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं, ओली रॉबिंसन ने 58 रन की पारी खेली थी. बेन फोक्स और जैक क्राउली ने क्रमश: 47 और 42 रन का योगदान दिया. रवींद्र जडेजा ने इस पारी में सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. वहीं, डेब्यू कर रहे आकाशदीप को 3 सफलताएं मिलीं. मोहम्मद सिराज ने 2 और अश्विन को 1 विकेट मिला.