Indian Cricket Team Border Gavaskar Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-3  से हार गई. बेंगलुरु और पुणे के बाद अब मुंबई में भी टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा. उस मैच से 19 दिन पहले भारत को बड़ा झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले टेस्ट में रोहित का खेलना मुश्किल


रोहित शर्मा व्यक्तिगत कारणों से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में शायद ही खेल पाएं. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हारने के बाद पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा से जब पूछा गया कि क्या वह ऑस्ट्रेलिया के पहले टेस्ट मैच से बाहर रह सकते हैं, तो उन्होंने कहा, ''मुझे यकीन नहीं है कि मैं जा पाऊंगा, उम्मीद है.'' भारत ने पिछली दो बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जीत हासिल की है, लेकिन बार यह आसान नहीं रहने वाला है.


ये भी पढ़ें: हार पर हार...गौतम गंभीर युग में टीम इंडिया की हालत पतली, 4 महीने में बने 11 शर्मनाक रिकॉर्ड


पिता बनने वाले हैं रोहित


जियो सिनेमा पर मैच प्रेजेंटर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर अभिनव मुकुंद ने बताया कि रोहित शर्मा पिता बनने वाले हैं. इस कारण उनका पहले टेस्ट में खेलना मुश्किल है. ऐसे में यशस्वी जयसवाल ऑस्ट्रेलिया में सीनियर ओपनिंग पार्टनर बन जाएंगे. कमेंटेटर अनिल कुंबले और साइमन डूल ने बाद में चर्चा की कि कैसे जयसवाल इस विशाल जिम्मेदारी को उठाने में सक्षम हैं. इसका मतलब यह भी है कि बंगाल के ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन पहले टेस्ट में रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं. अभिमन्यु ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के तीसरे ओपनर हैं.


ये भी पढ़ें: बेईमानी का शिकार हुए ऋषभ पंत? मुंबई टेस्ट में अंपायर बने विलेन, रोहित शर्मा ने निकाला गुस्सा


हमने बहुत सारी गलतियां कीं: रोहित


रोहित ने सीरीज में हारने पर कहा, "हमने बहुत सारी गलतियां कीं और हमें इसे स्वीकार करना होगा. हमने पहली पारी (बेंगलुरू और पुणे में) में पर्याप्त रन नहीं बनाए और हम मैच में पीछे रह गए. यहां हमें 30 रन की बढ़त मिली और हमें लगा कि हम आगे हैं. यह टारगेट भी हासिल किया जा सकता था, लेकिन हमें बेहतर प्रदर्शन करना था.''


ये भी पढ़ें: WTC Points Table: 3-0 से हार गया भारत...चिंता की कोई बात नहीं, ऐसे मिलेगा WTC फाइनल का टिकट


पिंक-बॉल से होगी परेशानी


यह सीरीज भारत के लिए कठिन होने वाली है. पर्थ के बाद दूसरा टेस्ट एडिलेड ओवल में 6 से 10 दिसंबर तक होगा. यह मैच डे-नाइट होगा. पिंक बॉल से टेस्ट मैच खेलने में भारतीय खिलाड़ियों को काफी परेशानी होती है. इसी ग्राउंड पर 2021 में पिंक बॉल टेस्ट के दौरान भारतीय टीम 36 रन पर ऑलआउट हुई थी. उसके बाद ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में अगले तीन मैच होंगे.