Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर ने सुपरमैन बन पकड़ी गेंद, VIDEO देखकर आपको बिल्कुल नहीं होगा यकीन
Shreyas Iyer Catach: श्रेयस अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार फील्डिंग की, उन्होंने एक ऐसा मुश्किल कैच पकड़ने की कोशिश की, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए.
Shreyas Iyer Catach: भारतीय टीम ने पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 68 रन से धूल चटा दी. टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक ने मैच जिताऊ पारियां खेली. वहीं, गेंदबाजी में स्पिनर्स ने अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है. इस मैच में भारत के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने एक हैरतअंगेज कैच पकड़ने की कोशिश की, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए.
श्रेयस अय्यर ने इस तरह से पकड़ी गेंद
भारत के लिए पांचवां ओवर रविचंद्रन अश्विन ने किया. इस ओवर की पहली गेंद पर ही वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने आगे बढ़कर खेला. गेंद छक्के के लिए जा रही थी. तभी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने सुपरमैन बनकर गेंद को पकड़कर अंदर फेंक दिया. उनके इस प्रयास को देखकर सभी हैरान रह गए, लेकिन तब तक वेस्टइंडीज के बैट्समैन ने दौड़कर 2 रन पूरे कर लिए. श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए चार अहम रन बचाए.
बल्लेबाजी में रहे फ्लॉप
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में विराट कोहली की जगह खेलने का मौका मिला था, लेकिन वह बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए. पहले टी20 मैच में श्रेयस अय्यर अपना खाता तक नहीं खोल पाए. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हैं. उनकी फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है. वह भारत के फिट खिलाड़ियों में से एक हैं.
भारत ने हासिल की जीत
भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 64 रन सिर्फ 44 गेंदों में बनाए, जिसमें 7 चौके और दो लंबे छक्के शामिल हैं. वहीं, उसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 24 रनों का योगदान दिया. आखिर में दिनेश कार्तिक ने अपना फिनिशर का रूप दिखाते हुए ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 19 गेंदों में 41 रन बनाए, जिसकी वजह से टीम इंडिया 190 रनों का बड़ा स्कोर बना पाई. उसके बाद स्पिनर्स ने कमाल का खेल दिखाया. रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने 2-2 विकेट हासिल किए. वहीं, रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के खाते में एक विकेट गया. भारत ने मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर