Shreyas Iyer: खराब दौर से जूझ रहे भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर तमिलनाडु के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के जरिए 41 बार की चैम्पियन मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में वापसी करेंगे तो उनका इरादा अपनी उपयोगिता साबित करने का होगा. भारतीय टेस्ट टीम से बाहर अय्यर को रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल नहीं खेलने के कारण बीसीसीआई का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट गंवाना पड़ा है. वह अब ग्रोइन की चोट से उबरकर सेमीफाइनल खेलने के लिए फिट हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्रेयस अय्यर पर फैंस की होंगी नजरें 


तमिलनाडु की स्पिन गेंदबाजी के सामने मुंबई की बल्लेबाजी का दारोमदार बहुत हद तक श्रेयस अय्यर पर होगा. तमिलनाडु के कप्तान आर साई किशोर (47 विकेट) और बाएं हाथ के स्पिनर एस अजित राम (41) इस सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में हैं. मुंबई के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे को छोड़कर सभी बल्लेबाजों ने योगदान दिया है. अजिंक्य रहाणे छह मैचों में एक ही अर्धशतक बना सके हैं. वहीं, मुंबई का एक भी गेंदबाज टॉप 10 में नहीं हैं.


तमिलनाडु के खिलाफ सेमीफाइनल


मोहित अवस्थी 32 विकेट लेकर 13वें स्थान पर है, लेकिन गेंदबाजों ने एक ईकाई के रूप में शानदार प्रदर्शन किया है. मुंबई ने क्वार्टर फाइनल में बड़ौदा पर पहली पारी की बढ़त के आधार पर अंतिम चार में जगह बनाई. युवा मुशीर खान ने नाबाद 203 रन बनाए जबकि दसवें और 11वें नंबर के बल्लेबाज तनुष कोटियान और तुषार देशपांडे ने भी शतक जड़ा. वहीं, तमिलनाडु ने गत चैम्पियन सौराष्ट्र को हराया. यह देखना होगा कि तमिलनाडु के एन जगदीशन (821 रन) खोया फॉर्म हासिल कर पाते हैं या नहीं. उन्होंने टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में नाबाद 245 और 321 रन बनाए थे, लेकिन पिछली सात पारियों में अर्धशतक भी नहीं बना सके. 


वॉशिंगटन सुंदर भी खेलेंगे रणजी सेमीफाइनल


बाबा इंद्रजीत (686) ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर के आने से तमिलनाडु का आक्रमण और मजबूत हुआ है. मुंबई के पास टॉप ऑर्डर में पृथ्वी शॉ और भूपेन लालवानी जैसे बल्लेबाज हैं, जबकि निचले क्रम में हरफनमौला शार्दुल ठाकुर और शम्स मुलानी हैं. तमिलनाडु की बल्लेबाजी जगदीशन, इंद्रजीत और प्रदोष रंजन पॉल पर टिकी होगी जबकि तेज गेंदबाज संदीप वारियर का साथ देने के लिए स्पिनर साई किशोर और अजित हैं.