IND vs NZ: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर हुआ भारत का ये मैच विनर
IND vs NZ 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 18 जनवरी से होने जा रही है. इस सीरीज से टीम इंडिया का एक बड़ा मैच विनर खिलाड़ी बाहर हो गया है.
IND vs NZ Series 2023: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 18 जनवरी से होने जा रही है. दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहने वाली है. लेकिन इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया का एक बड़ा मैच विनर खिलाड़ी चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए है. ये खिलाड़ी हाल ही में श्रीलंका सीरीज में भी टीम का हिस्सा था.
न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर हुआ ये खिलाड़ी
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोट के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को वनडे टीम में शामिल किया गया है. बीसीसीआई ने ट्वीट कर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के चोटिल होने की खबर फैंस को बताई है. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बैक इंजरी के चलते इस सीरीज से बाहर हुए हैं.
साल 2022 मे किया कमाल का प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के लिए साल 2022 काफी यादगार रहा था. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पिछले साल 17 वनडे मैचों में 724 रन बनाए थे. वह इस साल भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे. वहीं, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 7 टेस्ट 42 वनडे और 49 टी20 मैच खेले हैं. लेकिन इस साल की शुरुआत उनके लिए अच्छी नहीं रही है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), वाशिंग्टन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.
भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड की वनडे टीम
टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्युसन, डग ब्रेसवेल, एडम मिल्ने, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, एच शिप्ली.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं