नई दिल्ली: शुभमन गिल ने पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी एक अलग जगह बना ली है. उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी के सभी कायल हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से टीम को कई मैच जिताए हैं. केकेआर की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया है, लेकिन अब गिल ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है. 


गिल का इस टीम से खेलने को मचल रहा मन 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुभमन गिल (Shubhman Gill) को केकेआर (KKR) की टीम ने रिटेन नहीं किया है, लेकिन गिल वापस केकेआर की टीम से खेलना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'एक बार आप किसी एक फ्रेंचाइजी से जुड़ जाते हो तो आप उसी के साथ जुड़े रहना चाहते हो और हमेशा उसी के लिए ही खेलना चाहते हो. अगर मुझे केकेआर के खेलने का विकल्प मिलता है तो मैं हमेशा इसके लिये खेलना चाहूंगा'. एक समय उन्हें केकेआर के भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा था. 22 साल का यह भारतीय ओपनर बल्लेबाज टीम द्वारा रिलीज किए गए इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, राहुल त्रिपाठी और नीतिश राणा जैसे खिलाड़ियों में शामिल था. गिल ने कहा कि अगर उन्हें विकल्प दिया जाए तो वो हमेशा केकेआर की तरफ से खेलना चाहेंगे. 


केकेआर ने किया इन खिलाड़ियों को रिटेन 


केकेआर ने आंद्रे रसेल (Andre Russell) को 12 करोड़ में, वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को 8 करोड़ में, वेंकटेश अय्यर (Varun Chakravarthy) को 8 करोड़ में और सुनील नरेन (Sunil Narine) को 6 करोड़ में रिटेन किया है. केकेआर ने धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल को रिटेन नहीं किया है. जबकि गिल ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से केकेआर को कई मैच जिताए हैं. 



गिल हैं शानदार बल्लेबाज 


शुभमन गिल बहुत ही शानदार बल्लेबाज हैं. उनके लंबे छक्के लगाने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. शुभमन ने भारत के लिए 10 टेस्ट मैचों में 558 रन बनाए हैं. वहीं, 3 वनडे मैचों में 49 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई उनकी तूफानी पारी दर्शकों के जेहन में आज भी जिंदा है. आईपीएल में भी इस बल्लेबाज ने धमाकेदार खेल दिखाया है. आईपीएल (IPL) के 58 मैचों में गिल ने 1417 रन बनाए हैं.