शुभमन गिल का मानना ​​है कि इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले किए गए तकनीकी सुधार को देखने से उन्हें शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीसरे और अंतिम टेस्ट में शानदार 90 रन की पारी को बेहतर बनाने में मदद मिली, जिसने भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंचाया. शुभमन गिल के अलावा ऋषभ पंत की आक्रामक 60 रन की पारी ने भारत को 28 रन की बढ़त दिलाई जिसके बाद न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट पर 171 रन बनाकर 143 रन की बढ़त हासिल कर ली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुभमन गिल का बड़ा खुलासा


शुभमन गिल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘यह निश्चित रूप से टेस्ट क्रिकेट में मेरी सबसे अच्छी पारियों में से एक है. इस टेस्ट से पहले मैं उन क्षेत्रों पर काम कर रहा था जिन पर मैंने इंग्लैंड सीरीज से पहले काम किया था.’ शुभमन गिल ने कहा, ‘उस सीरीज में मैं स्पिनरों के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी कर रहा था. इस मैच से पहले अभ्यास में बस उस मानसिकता में वापस जाने में सक्षम होने के लिए और स्पिनरों को खेलने के तरीके को दोहराने की कोशिश कर रहा था.’


गिल ने किसे दिया अपनी घातक फॉर्म का क्रेडिट


शुभमन गिल ने कहा, ‘कोच के साथ बातचीत बस इसे फिर से दोहराने के बारे में थी कि स्पिनरों को अच्छी तरह से किस तरह खेला जाए.’ शुभमन गिल ने दूसरे दिन की शुरुआत में दबाव की स्थिति में बल्लेबाजी करते समय स्पष्ट मानसिकता को अहमियत देते हुए कहा, ‘मैं खेल का मजा लेने की कोशिश कर रहा था. मुझे बल्लेबाजी करना पसंद है और मैं यही सोच रहा था कि वहां जाकर देर तक बल्लेबाजी करूं.’


कीवियों पर प्रचंड प्रहार किया


शुभमन गिल ने कहा, ‘मैं यह सोचकर खुद पर बहुत अधिक दबाव डालने की कोशिश नहीं कर रहा था कि मुझे इतने रन बनाने हैं. मैं मैदान पर खेल का लुत्फ उठाने की कोशिश कर रहा था, भले ही वह मुश्किल था. क्योंकि आपको इतने टेस्ट मैच खेलने को नहीं मिलते.’ बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने मिलकर कीवियों पर प्रचंड प्रहार किया. भारत के इन दो युवा बल्लेबाजों ने मिलकर रनों की आतिशबाजी से फैंस का भरपूर मनोरंजन किया. ऋषभ पंत ने 59 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली. ऋषभ पंत ने इस दौरान 101.69 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 8 चौके और 2 छक्के ठोके. वहीं, शुभमन गिल ने 146 गेंदों पर 90 रन बनाए. शुभमन गिल ने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 1 छक्का जमाया.