IND vs NZ Pune Test: बेंगलुरु में हुए भारत-न्यूजीलैंड पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी पहली पारी में बुरी तरह फ्लॉप हुई, जिसका खामियाजा उन्हें हार से चुकाना पड़ा. अब पुणे में जारी दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भी ऐसा ही देखने को मिला, जब पूरी टीम सिर्फ 156 रन पर ही ढेर हो गई. टीम इंडिया के इस लचर प्रदर्शन को देखकर न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल ने खरी-खरी सुना दी.  उनका मानना ​​है कि यह गलत धारणा है कि भारतीय बल्लेबाज स्पिन को अन्य बल्लेबाजों से बेहतर खेलते हैं. साथ ही इस दिग्गज ने कहा कि सचिन, द्रविड़, लक्ष्मण और गंभीर वाला दौर अलग था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय बल्लेबाजी हुई फुस्स


पहली पारी में भारत 156 रन पर ढेर हो गया. कीवी टीम के लिए मिचेल सेंटनर ने अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ (7-53) का स्पैल डाला. भारत ने स्पिन के सामने 9 बल्लेबाजों के विकेट गंवाए, जिसमें विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ी शामिल रहे. इस सीरीज में लगातार भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ाई नजर आई है, जिससे स्पिनरों से निपटने की भारत की क्षमता पर संदेह होने गया. बेंगलुरु में पहले टेस्ट की पहली पारी में भारत 46 रन पर ढेर हो गया और मैच आठ विकेट से हार गया.


कीवी दिग्गज ने किया दावा


कीवी दिग्गज डूल ने दावा किया कि वे दिन चले गए जब भारतीय बल्लेबाज - सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ भारतीय धरती पर स्पिनरों का फायदा उठाते थे. उन्होंने कहा कि कोई भी बेहतरीन स्पिन आक्रमण अब भारतीय बल्लेबाजों को उन्हें घरेलू मैदान पर भी चुनौती दे सकता है.


'गांगुली, गंभीर, लक्ष्मण और द्रविड़ वाले दिन गए'


डूल ने दूसरे दिन के खेल में लंच ब्रेक के दौरान जियो सिनेमा से बातचीत में कहा, 'मुझे लगता है कि अब दुनिया भर में यह गलत धारणा बन गई है कि ये आधुनिक भारतीय खिलाड़ी किसी और की तुलना में स्पिन खेलने में बेहतर हैं. लेकिन ऐसा नहीं है, वे दुनिया भर के बाकी सभी लोगों की तरह ही हैं. गांगुली, गंभीर, लक्ष्मण और द्रविड़ के दिन चले गए. सचिन स्पिन के खिलाफ बहुत अच्छे थे और उनसे पहले का दौर भी शानदार था. मुझे लगता है कि अच्छी गुणवत्ता वाले स्पिनर भारत को टर्निंग ट्रैक पर आउट करने में उतने ही अच्छे हैं, जितने कि अच्छी गुणवत्ता वाले विपक्षी बल्लेबाजों के खिलाफ भारतीय स्पिनर.'


ऐसा रहा दिन का खेल


दिन के खेल की बात करें तो पहले न्यूजीलैंड ने भारत को पहली पारी में 156 रन पर समेटा और 103 रन की बड़ी बढ़त हासिल की. इसके बाद स्टंप्स तक कीवी बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में 198/5 रन का स्कोर बोर्ड पर लगा दिया है. न्यूजीलैंड की कुल बढ़त 301 रन की हो गई है. ग्लेन फिलिप्स (9) और टॉम ब्लंडेल (30) नाबाद लौटे, जो तीसरे दिन की शुरुआत में बैटिंग करते नजर आएंगे. इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 259 रन बनाए थे.