India vs New Zealand Test Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू होगी. दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बांग्लादेश को वाइटवाश करने के बाद अब रोहित शर्मा की टीम कीवियों का सफाया करने उतरेगी. न्यूजीलैंड 2021 के बाद भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने वाला है. उसे पिछली बार 0-1 से हार मिली थी. इस बार भी टीम इंडिया अजेय रिकॉर्ड को कायम रखने के लिए उतरेगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के सामने कई रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. वह बल्लेबाज के रूप में और कप्तान के रूप में दोनों ही तरह से कई रिकॉर्ड बना सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हम उन 5 रिकॉर्ड के बारे में यहां बता रहे हैं जो रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं:


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भारत के सबसे सफल कप्तान: रोहित ने अब तक WTC में भारतीय कप्तान के रूप में खेले गए 18 में से 12 मैच जीते हैं. अगर वह न्यूजीलैंड के खिलाफ तीनों टेस्ट जीतने में सफल रहते हैं, तो वह विराटकोहली का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. रोहित WTC के इतिहास में भारत के सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे. विराट ने 2019 से 2022 तक 22 WTC मैचों में भारत का नेतृत्व किया और उनमें से 14 जीते.


टेस्ट में भारत के चौथे सबसे सफल कप्तान: रोहित के निशाने पर पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड भी है. अगर भारतीय टीम तीनों टेस्ट मैच जीत लेती है तो वह भारत के चौथे सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे. अजहर ने 1990 से 1997 तक 47 टेस्ट में भारत का नेतृत्व किया और 14 बार जीते थे.


ये भी पढ़ें: India Playing XI vs NZ: दोहरा शतक लगाने वाले प्लेयर की प्लेइंग-11 में होगी एंट्री? रोहित लेंगे बड़ा फैसला


टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के: रोहित ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेले गए 61 टेस्ट में 87 छक्के लगाए हैं. भारतीय कप्तान को वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ने और टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए पांच और छक्के चाहिए.  सहवाग ने 104 मैचों में 91 छक्के लगाए थे.


दो WTC में 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय: रोहित के नाम अब तक WTC 2023-25 में खेले गए 11 मैचों में 742 रन हैं. अगर वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कम से कम 258 रन और बना लेते हैं, तो वह दो WTC में 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे. WTC के 2019-21 संस्करण में रोहित ने भारतीय टीम के लिए 12 मैचों में कुल 1094 रन बनाए थे.


ये भी पढ़ें: Video: पाकिस्तान सरेआम शर्मसार...टी20 वर्ल्ड कप मैच में छोड़े 8 कैच, बेइज्जत होकर वर्ल्ड कप से OUT


3000 रनों का अनोखा रिकॉर्ड: रोहित WTC में 3000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन सकते हैं. हिटमैन को इसके लिए कीवियों के खिलाफ तीन टेस्ट में कम से कम 406 रन बनाने होंगे. रोहित के नाम अभी 34 मैचों में 2594 रन हैं.