Sophie Devine 50 vs India: भारत के खिलाफ खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच में न्यूजीलैंड की एक बल्लेबाज ने बड़ा करिशमा कर दिया. 35 साल की इस बल्लेबाज ने टी20 वर्ल्ड कप में कुछ ऐसा किया, जिसने उन्हें अपने देश के लिए यह कमाल करने वाला पहला बल्लेबाज बना दिया. दरअसल, न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन ने इस मुकाबले में अर्धशतक ठोकते हुए अपनी टीम को 58 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोफी डिवाइन ने किया करिश्मा


सोफी डिवाइन महिला टी20 वर्ल्ड कप में नंबर 4 या उससे नीचे बैटिंग करते हुए 50 से अधिक का स्कोर बनाने वाली पहली न्यूजीलैंड की बल्लेबाज बन गई हैं. पिछला उच्चतम स्कोर फ्रांसेस मैके के नाम था, जिन्होंने 2012 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक मैच में  49 रन की पारी खेली थी. सोफी डिवाइन ने भारत के खिलाफ 36 गेंदों में नाबाद 57 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके भी शामिल रहे. वह नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरी थीं.


न्यूजीलैंड ने दर्ज की जीत


न्यूजीलैंड के प्लेयर्स ने शानदार खेल दिखाते हुए इस टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में हरमनप्रीत की अगुवाई वाली टीम इंडिया को 58 रनों से करारी शिकस्त दी. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के इस चौथे मैच में टॉस न्यूजीलैंड ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 160 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया. जवाब में भारतीय बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए और पूरी टीम 102 रन पर ही सिमट गई.


भारत की दूसरी सबसे बड़ी हार


T20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की यह दूसरी सबसे बड़ी हार है. 2020 में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 85 रन से शिकस्त दी थी, जो भारत की टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी हार है. 


T20 WC में भारतीय महिला टीम की सबसे बड़ी हार (रनों के हिसाब से)


85 रन vs ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 2020 फाइनल
58 रन vs न्यूजीलैंड, दुबई, 2024 (इसी मैच में)
52 रन vs न्यूजीलैंड, ट्रेंट ब्रिज, 2009
22 रन vs श्रीलंका, सिलहट, 2014