South Africa vs Pakistan: आलोचनाओं में दबे बाबर आजम के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज ठीक-ठाक साबित हुई. उन्होंने इस सीरीज में खुद का कमबैक किया, लेकिन टीम को इसका कोई फायदा नहीं मिला है. अफ्रीकी टीम ने 2-0 से पाकिस्तान टीम का सूपड़ा साफ किया. अफ्रीकी टीम ने दूसरे टेस्ट में धमाकेदार प्रदर्शन किया, फिर बात चाहे बल्लेबाजी की हो या फिर गेंदबाजी की. पाक टीम मुकाबले में भीगी बिल्ली साबित हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसा रहा मैच का हाल? 


साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए रनों का अंबार लगा दिया था. रेयान रिकेल्टन ने 259 रन की पारी खेल पाक टीम के गेंदबाजों की कमर तोड़ दी थी. इसके बाद बावुमा विकेटकीपर काइल वेरेने की शतकीय पारियों की बदौलत स्कोरबोर्ड पर 615 रन टांग दिए थे. पहली पारी में पाकिस्तान टीम 194 रन पर सिमट गई, इसके बाद पाकिस्तान ने फॉलोआन खेलते हुए दूसरी पारी में 478 रन बनाए.


10 विकेट से जीता अफ्रीका


पाकिस्तान की तरफ से दोनों पारियों में बाबर और रिजवान का बल्ला बोला और अर्धशतकीय पारियां खेली. कप्तान शान मसूद ने दूसरी पारी में 145 रन की पारी खेली. लेकिन अफ्रीका ने इस मुकाबले को 10 विकेट से अपने नाम कर लिया और 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमाया. अफ्रीका की यह लगातार 7वीं जीत थी. अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा ने दोनों पारियों में 3-3 विकेट अपने नाम किए. बाबर ने पहली पारी में 58 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में 81 रन ठोक दिए. 


ये भी पढ़ें.. बुमराह से पंगा.. ऑन कैमरा बेइज्जती, अब गलती मान रहा युवा खिलाड़ी, स्टार गेंदबाज के लिए कही ये बात


फाइनल में पहुंचा अफ्रीका


साउथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ही जीतकर फाइनल का टिकट काट लिया था. अब दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचना तय हो चुका है. कंगारू टीम ने भारत को BGT  में 3-1 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई. कंगारू टीम अभी श्रीलंका के खिलाफ एक 2 टेस्ट की सीरीज खेलेगी.