दुबई: क्रिकेट में मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग (Spot Fixing) की समस्या बढ़ती ही जा रही है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) इस समस्या को रोकने के लिए गंभीर है. उसने ओमान टीम के यूसुफ अब्दुलरहीम अल बालुशी (Yousuf Abdulrahim Al Balushi) को भ्रष्टाचार संबंधी गतिविधियों के लिए सात साल के लिए निलंबित कर दिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईसीसी (International Cricket Council) की भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने जनवरी में युसूफ अब्दुलरहमी को स्पॉट फिक्सिंग सहित चार मामलों में दोषी पाया गया था. यह मामला संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेले गए 2019 टी20 विश्व कप क्वालीफायर से जुड़ा है. 

यह भी पढ़ें: 16 साल की शेफाली T20 वर्ल्ड कप में बरसा रहीं छक्के, ICC ने कहा- सुपरस्टार, देखें VIDEO

आईसीसी (ICC) ने सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यूसुफ ने अपने ऊपर लगे आरोपों को मान लिया है. आईसीसी के महाप्रबंधक एलेक्स मार्शल ने कहा है कि, ‘यह बहुत गंभीर अपराध है जहां खिलाड़ी ने कुछ गलत करने की कोशिश की. हालांकि, वह टीम के साथियों को इसमें जोड़ने में सफल नहीं रहा.’

 


पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में भी कई क्रिकेटरों पर स्पॉट फिक्सिंग और बॉल टैंपरिंग के आरोप लग चुके हैं. स्पॉट फिक्सिंग के मामलों में कुछ खिलाड़ियों को प्रतिबंधित भी किया गया है.